- विगत वर्ष के समान होगा बस्तर भगवामय, हर्षोल्लास से मनाया जायेगा राम जन्मोत्सव
जगदलपुर : आगामी हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत २०८० चैत्र नवरात्र के सुअवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम होनी है,जिसके पूर्व शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तोरण, भगवा ध्वज सह साज सज्जा किया जाना है । जिस हेतु आज विहिप व श्री राम जन्मोत्सव समिति के सदस्यगण जगदलपुर स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर पहुँच पहला ध्वज अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया । शहर सहित ग्राम को भगवा मय बनाने पश्चात नवरात्र के पहले दिन 22 मार्च को मातृशक्तिया जगदलपुर शहर में भव्य स्कूटी रैली का आयोजन करेंगीl शहीद पार्क चौक में बजरंगदल गौ रक्षा विभाग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की शोभायात्रा के साथ प्रतिमा स्थापना करेंगे । बस्तर जिले के सभी प्रखंडों व जगदलपुर नगर में भव्य बाईक रैली होगी । नवरात्र के नवमी के दिन 30 मार्च को जगदलपुर नगर में भव्य शोभायात्रा होगी , जिसे भव्य बनाने नगर से ग्राम स्तर तक बैठक कर सभी वार्डों के मंदिरों में साफ सफाई एवं भजन कीर्तन,सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने अपील की जा रही है ।
उपस्तिथ बजरंगदल प्रांत सुरक्षा प्रमुख कमलेश विश्वकर्मा,विहिप विभाग मंत्री रवि ब्रहमचारि,विभाग अर्चक् पुरोहित पंकज मिश्रा, विभाग धर्म प्रसार अनिल अग्रवाल, जिला सह मंत्री सिकंदर कश्यप,जिला धर्म प्रसार आशीष कोटक,जिला गौ रक्षा मुन्ना बजरंगी,नगर अर्चक पुरोहित रूपू त्रिपाठी, नगर मंत्री विष्णु ठाकुर,सह संयोजक भवानी चौहान, साप्ताहिक मिलन प्रमुख योगेश रैली, गौ रक्षा योगेश ठाकुर, सुरक्षा प्रमुख शुभम सिंह, सामाजिक जनप्रमुख राजाराम तोडेम,अरुण नेताम,दशरथ कश्यप,नील बघेल,विनोद पांडे,व बजरंगी,अंशु नाग, पवन राजा व श्री राम जन्मोत्सव समिति के सदस्य सहित हिंदू समाज जन उपस्थित रहे ।