- बस्तर सांसद ने धुरागांव को दी लाखों के विकास कार्यों की सौगात
- रंगमंच निर्माण और सड़क उन्नयन कार्य का सांसद ने किया भूमिपूजन
बस्तर बस्तर के सांसद दीपक बैज ने लोहंडीगुड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत धुरागांव को बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद और सांसद स्थानीय क्षेत्र योजना मद से लाखों रुपयों के विकास कार्यों की सौगात दी। सांसद ने इस दौरान धुरागांव के ड़ेंगापारा में दो लाख की लागत से प्रस्तावित रंगमंच निर्माण कार्य व सांसद स्थानीय क्षेत्र योजना मद से सिरहा ढाबा से हुंगाछेपड़ी पारा तक 9.72 लाख रु. की लागत से सड़क उन्नयन कार्य का भूमिपूजन किया। रंगमंच के लिए राशि की स्वीकृति बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से मिली है। इस अवसर पर सांसद बैज ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार समूचे प्रदेश में विकास की गंगा बहा रही है। जनता की आवश्यक और जायज मांगों को पूरा करने हेतु सरकार कटिबद्ध है। सड़क का उन्नयन हो जाने से क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। श्री बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश सरकार की सरकार में गांव के अंतिम घर तक एंबुलेंस पहुंच सके, इसके लिए कटिबद्ध है। हम सभी जनप्रतिनिधियों की यही मंशा है कि ग्रामीणों को हर तरह की बुनियादी सुविधा मिले, लोगों को किसी तरह की कठिनाई न हो। सांसद बैज ने कहा कि रंगमंच बन जाने से गांव में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक आयोजनों तथा बैठकों के लिए भी इस मंच का उपयोग हो सकेगा।
सांसद बैज ने इन स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया। इस मौके पर लोहंडीगुड़ा के जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण कश्यप, धुरागांव सरपंच दीप्ति बघेल, उप सरपंच सुरेश नायक, कैलाश, पतिलाल तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।