कांग्रेस हमेशा से ही धान की बोनस राशि को लेकर मुद्दा बना रहे थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपना निर्णय देकर यह साबित कर दिया कि भाजपा ही किसा नो की हितैषी सरकार है
जिला किसान मोर्चा महामंत्री मनोहर सिंहा व हेमंत साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान के खातों में अंतर की राशि 917 रुपए प्रति क्विंटल आज हस्तांतरण हो गया है जो की स्वागत योग्य है उल्लेखनीय है कि की वर्तमान में धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपए प्रति क्विंटल और 2203 रुपए प्रति क्विंटल सरकार द्वारा निर्धारित की गई है अंतर की राशि 917 रुपए प्रति क्विंटल किसानों को प्राप्त हुआ है इस तरह समर्थन मूल्य व अंतर की राशि दोनों मिलकर 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान का दाम किसानों को प्राप्त प्राप्त हुआ है\
किसान मोर्चा के समस्त पदाधिकारी गन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव जी का आभार व्यक्त किया है आभार व्यक्त करने वालों में शालिक देशमुख पुष्पेंद्र चंद्राकर सोमेश साहू संतोष गंगबेर विजय मोटवानी छगन देशमुख टो मन साहू रमेश सोनवानी मदन बठई लीला राम सोन बेर टीकाराम सांवरे संदीप बाजपेई धर्मेंद्र साहू मनोहर सिंह हेमंत साहू टुकेश्वर पांडेय शिवेंद्र देशमुख छगन साहू मितेंद्र वैष्णव सुरेश देशमुख पन्नालाल साहू चैतन्य निषाद टीकाराम निषाद गणेश साहू दिनेश साहू उमेश विश्वकर्मा कमलेश गौतम गौतम साहू मन्नू लाल छोरी भोलाराम सुवम साहू संतराम नेताम ध्रुव साहू मनीष गांधी मुरली सिंनहा टोकेश्वर साहू श्रवण देवांगन उधो राम सिंह खिलावन साहू कमलेश निषाद मृत्युंजय साहू रामस्वरूप यादव कमलेश गौतम आदित्य रोट शंभू साहू दयानंद निषाद आदि प्रमुख है प्रेषक जिला अध्यक्ष समूचा बालोद