परीक्षार्थी तनाव न पालें, खुद पर पूरा भरोसा रखें : रेखचंद जैन

0
56
  • संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन ने विद्यार्थियों को दिए कामयाबी के टिप्स, बेहतर परिणाम के लिए दी शुभकामनाएं भी

जगदलपुर संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने परीक्षाएं दे रहे तथा परीक्षाओं की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों से कहा है कि वे अपनी तैयारियों को लेकर खुद पर भरोसा रखें और पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रश्नपत्रों को हल करें, आपको सफलता जरूर मिलेगी। उन्होने समस्त परीक्षार्थियों से कहा है कि परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का तनाव न लें। अपनी तैयारियों को लेकर भरोसा रखें। परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए श्री जैन ने कहा कि वे सफल होकर अपना, अपने परिवार, समाज तथा क्षेत्र का नाम जरूर रोशन करेंगे। ज्ञात हो कि मंगलवार से छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ हो गईं हैं। जबकि सीबीएसई व आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं।

स्कूलों में पहुंचकर जैन ने बढ़ाया मनोबल

वर्तमान शिक्षा सत्र में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 25 से अधिक हाई स्कूलों और हायर सेकंडरी स्कूलों में पहुंचकर विधायक रेखचंद जैन ने छात्र- छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। इन स्कूलों में जाकर उपस्थित छात्रों को न केवल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में संचालित योजनाओं तथा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी, बल्कि उनका हौसला भी बढ़ाया। बच्चों की हौसला अफजाई के लिए अनेक स्कूलों में विधायक ने प्रसिद्ध कवि सोहन लाल द्विवेदी की रचना ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’ भी विद्यार्थियों को सुनाई। गौरतलब है कि जगदलपुर विधायक श्री जैन ने यह घोषणा भी कर रखी है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के जो भी विद्यार्थी दसवीं- बारहवीं बोर्ड परीक्षा की टॉप 10 सूची में आएंगे, उन्हें वे 51 हजार रुपये की सम्मान राशि देंगे। विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की इस घोषणा से विद्यार्थियों को कुछ कर दिखाने की प्रेरणा मिली है और इस घोषणा के बाद से ही विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में उच्चतम अंक लाने के लिए लिए तैयारी भी शुरू कर दी थी।