शासन विरोधी एवं चुनाव बहिष्कार वाले पांपलेट, पर्चा के साथ 4 मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

0
29
  • नक्सलियों के लिए आरोपी करते थे लेव्ही वसूली भी
  • राशन का भी इंतजाम करते रहे हैं माओवादियों के लिए
    जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में पुलिस ने नक्सलियों के लिए काम करने वाले चार मिलिशिया सदस्यों पकड़ा है। कहा जा रहा है कि ये लोग नक्सलियों के लिए लेव्ही वसूली व राशन पानी का इंतजाम करने, शासन विरोधी एवं चुनाव बहिष्कार के आह्वान संबंधी पंप्लेट पर्चे चस्पा करने का काम करते थे।
    बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत 23 फरवरी 24 को थाना कुटरू एवं डीआरजी की टीम पोनड़वाया, केतुलनार की ओर सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान दल को पोनड़वाया पहाड़ी के वाटर पॉइंट के पास नक्सलियों का जमावड़ा लगे होने की सूचना मिली। डीआरजी के दल द्वारा वहां दबिश दी गई। स्थल की घेराबंदी कर चार संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। चारों लोग नक्सली संगठन के मिलिशिया सदस्य बताए गए हैं। उनके नाम जयसिंग मुडामी, फागूराम पोयाम, गोविंद वट्टी और गुट्टा उद्दे हैं। पकड़े गए मिलिशिया सदस्यों के कब्जे से प्रतिबंधित नक्सल संगठन के शासन विरोधी और चुनाव बहिष्कार के पर्चे, पांपलेट, पटाखे, बैटरी आदि बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक ये लोग नक्सल संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे। वे पूर्व में भी शासन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे। शासन विरोधी पर्चा पम्पलेट लगाने, नक्सलियों के लिए लेव्ही वसूली, मीटिंग के लिए ग्रामीणों को एकत्रित करने, नक्सलियों के लिए राशन इकठ्ठा करने जैसे कार्यों में ये मिलिशिया सदस्य सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। पकड़े गये मिलिशया सदस्यों के खिलाफ छग विशेष जनसुरक्षा अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत अपराध कायम कर एवं वैधानिक दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया।