- सीआरपीएफ ने किया स्पर्धा का आयोजन
- रतेंगा की टीम रही स्पर्धा की विजेता, ककनार की टीम को उप विजेता का खिताब
जगदलपुर सीआरपीएफ की एफ 188 बटालियन पुसपाल घाट द्वारा तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता मेडिकल कैंप व सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन अपने परिचालनिक क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती एवं नक्सल ग्रस्त गांव में 16 से 18 फरवरी तक किया गया।
भवेश चौधरी कमांडेंट 188 बटालियन के निर्देशन में तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का लगातार चौथी बार आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच रतेंगा एवं ककनार के बीच खेला गया, जिसमें रतेंगा की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता टीम को श्री कमांडेंट भवेश चौधरी द्वारा ट्राफी व 10 हजार रुपए नकद और उपविजेता टीम को ट्राफी व 5 हजार रु नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ दी सीरीज, बेस्ट बालर व बेस्ट बैट्समैन को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी टीमों को क्रिकेट किट दिए गए।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों एवं कलाकारों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही सिविकि एक्सन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों को कपड़े, साड़ी, लुंगी, पानी टंकी, खाना बनाने के बर्तन, सोलर लालटेन, गैती, फावड़ा, थाली, गिलास, स्पोर्ट्स ड्रेस स्कूल बैग व कापी किताब, पेसिंल भेंट की गई। मेडिकल कैंप आयोजित कर ग्रामीणों का निशुल्क उपचार कर मुफ्त दवाएं दी गईं। डॉ. राहुल चंद्रन आरपी 188 ने मरीजों की स्वास्थ जांच की। इसका लाभ तिरथा, रतेंगा, परोदा, ककनार, व पुसपाल पालम महिमा के 200 से अधिक ग्रामीणों ने लिया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर कमांडेंट भवेश चौधरी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सहायक कमांडेंट बन्नाराम, डॉ. राहुल चंद्रन, घोठिया थाना के टीआई बुद्धाराम कोमरे, एफ 188 बटालियन के अधिकारियों व जवानों तथा परोदा, पुसपाल, रतेंगा व ककनार के पंच सरपंचों, ग्राम प्रमुखों, ग्रामीणो एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। सीआरपीएफ की इस अभिनव पहल से गांवों के युवाओं और ग्रामीणों में प्रसन्नता नजर आई और ग्रामीणो ने सीआरपीएफ के इस कार्य की सराहना की है।