बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने किया माटी पूजन

0
63

जगदलपुर, 3 मई 2022/अक्ति तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर आज कुम्हरावण्ड स्थित शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय में माटी पूजन कार्यक्रम का अयोजन किया गया। बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने माटी पूजन का विधान पूरा किया। कार्यक्रम में संसदीय सचिव रेखचंद जैन, बस्तर कलेक्टर श्री रजत बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता आर एस नेताम, उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता अश्विनी कुमार ठाकुर, कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक संतोष कुमार नाग, कृषि विभाग के उप संचालक एसएस देवता, उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री अजय कुशवाहा, मत्स्य पालन विभाग के उप संचालक मोहन राणा सहित कृषि एवं सहयोगी विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में कृषक गण उपस्थित थे।

इस दौरान रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित माटी पूजन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एनआईसी के जिला सूचना अधिकारी श्री चिड़ेम तथा छत्तीसगढ़ सूचना प्रौद्योगिकी ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री राकेश भट्टके सहयोग से कुम्हरावंड स्थित कृषि महाविद्यालय के सभागार में किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर किसानों को छत्तीसगढ़िया परंपरा में माटी तिहार के महत्व को बताते हुए मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने के लिए शपथ दिलाया। इस अवसर पर कृषि एवं सहयोगी विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किसानों को हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण किया गया।