कोरोना हेतु तैनात फ्क्सि पाईट द्वारा जगदलपुर में गांजा तस्करों पर की गई कार्यवाही।

0
433

02 अन्तर्राज्यीय गाॅजा तस्करों को एसबीआई चैक पर पकड़ा गया

दोनों गाॅजा तस्कर उत्तप्रदेश के सोनभद्र जिले से

जप्त सम्पत्ति – 21 किलोग्राम गाॅजा, 01 मोटर सायकल, 01 नग मोबाईल

जप्त गाॅजा की अनुमानित कीमत- 1,05,000/- रूपये

कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत शहर के अलग अलग क्षेत्रों में फिक्स पाइंट में अधिकारी एवं जवानों को तैनात कर चेकिंग कार्यवाही किया जा रहा है । आज जगदलपुर स्थित एसबीआई चैक पर फिक्स पाइंट में लगे अधि/कर्म. के द्वारा वाहनों एवं राहगीरों की चेकिंग की जा रही थी। दौरान चेकिंग के एक हीरो होण्डा ग्लैमर मोटर सायकल में 02 संदिग्ध व्यक्ति गुजर रहे थे जिन्हें जवानों के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जो चेकिंग पाइंट पर ना रोककर भागने का प्रयास कर रहे थे जिन्हें ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक अभिलाषधर दीवान एवं हमराह आरक्षकों के द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम गोपाल सिंह और शिवप्रसाद सिंह दोनो निवासी सोनभद्र उत्तरप्रदेश का होना बताये। जिनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर 21 किलोग्राम का अवैध मादक पदार्थ गांजा रखना पाया गया । जिनसे पूछताछ पर उक्त व्यक्तियों द्वारा मोटर सायकल से गांजा की तस्करी करना स्वीकार किये। जिनसे मामले में एक मोटर सायकल हीरो होण्डा ग्लैमर बिना नम्बर का एवं 21 किलोग्राम अवैध गांजा जप्त किया गया है । मामले में दोनों आरोपियों के विरूद्व धारा – 20 (बी) एनडीपीएस का अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया है । दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । उक्त जप्त शुदा गांजा की अनुमानित कीमत – 1,05,000/- रूपये आॅकी गई है ।

नाम आरोपी –

  1. शिव प्रसाद गोड़ पिता जगजीवन गोड़, उम्र- 28 वर्ष, निवासी टेकूआरी, थाना बमनी जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश
  2. गोपाल सिंह पिता राम स्वरूप गोड़, उम्र- 33 वर्ष, निवासी टेकूआरी, थाना बमनी जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश ।
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी:- प्रधान आरक्षक अभिलाषधर दीवान, आरक्षक जगबगंधु निषाद, जितेन्द्र गोर, राकेश सिंह, लक्ष्मण मौर्य, सहायक आर0 झुमुक सोनवानी, सुमन कश्यप, महिला सैनिक छबेश्वरी बघेल ।

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-1.jpg