दिनांक 05 नवंबर 2022 जगदलपुर विश्व हिंदू परिषद हित चिन्तक महा अभियान सम्पूर्ण देश भर में चलाया जा रहा है, इसके तहत बस्तर जिले में 50 हजार हित चिंतक बनाने के लक्ष्य के साथ हिन्दू परिवारों से घर घर जाकर संपर्क किया जाएगा । संपर्क के दौरान संगठन के उद्देश्य व पूर्व मे संगठन के किये कार्यो के साथ उन्हें हिंदुत्व पर कुठाराघात करने वालों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार किया जाएगा अभियान में विहिप व उसके आयाम बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। यह अभियान 06 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगा जिसमे प्रत्येक कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रहेगी। विहिप हर हिंदू परिवार को स्वयं से जोड़कर एक वृहद श्रृंखला और विभिन्न जातियों में बटे हुए हिंदू समाज को एक माला में पिरोने का कार्य किया जाएगा l विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना सन 1964 में संपूर्ण विश्व के अनेक देशों में निवास करने वाले अपने हिंदू समाज को संगठित करने, जाति, पंथ, भाषा, के भेद को भूलकर मां भारती को पुनः विश्व गुरु के रूप में विराजमान करने हेतू हिन्दुओं के सभी सम्प्रदाओं के गुरुओं, पूजनीय संतो, हिंदू समाज के प्रमुख विचारकों के गहन विचार विमर्श से हिन्दू समाज के रक्षार्थ वीएचपी की स्थापना की गई थीl हिन्दू परिवार से आशा करते है राष्ट्र,धर्म, संस्कृति की रक्षा के विश्व हिन्दू परिषद के हित चिंतक बने , बनाए और चलाए जा रहे इस महा अभियान में भागीदार बने ।