छत्तीसगढ़िया खेलों की मची धूम

0
87
  • विकासखंड स्तरीय आयोजन में 400 ग्रामीणों ने दिखाया दम

जगदलपुर। राजीव युवा मितान क्लब बस्तर द्वारा बस्तर में ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ के विभिन्न परंपरागत खेलों में सभी आयु वर्ग के 400 ग्रामीणों ने हुनर दिखाया। इसमें युवतियों और महिलाओं ने भी पूरे जोश के साथ भाग लिया। इसके पुरस्कार वितरण समारोह में बस्तर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक कांग्रेसकमेटी के अध्यक्ष गणेश बघेल, जनपद अध्यक्ष टिकेश्वरी मंडावी, राजीव युवा मितान क्लब के ज़िला समन्वयक सुशील मौर्य, हरीश पारेख,शोभा मारकंडेय,

युवा कांग्रेस के जिला महासचिव विमल बिसाई, क्लब के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मानसिंह कवासी, शेख़ जाहिद, जनपद पंचायत बस्तर के सीईओ राठौर, जनपद व विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे। तीन दिनों तक चले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में गिल्ली डंडा, रस्साकशी, खोखो, फुगड़ी, गोली कंचा, पिट्ठल, गेंड़ी आदि समेत 14 पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिता कराई गई। इन खेलों में बस्तर विकासखंड के 400 युवक – युवतियों, बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों ने भाग लिया। ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।