पंडरीपानी स्कूल में बच्चों को तिलक लगाकर किया गया शाला प्रवेश, बच्चों ने केक काटकर किया खुशी का इजहार

0
62

शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने किया मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन

जगदलपुर। शाला प्रबंधन व विकास समिति अध्यक्ष योगेश पानीग्राही ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की संवेदनशीलता देखिए महानगरों की तर्ज पर अंग्रेजी व हिंदी स्कूलों का निर्माण कराया जिसमें गरीबों के बच्चों को सर्वसुविधायुक्त शिक्षा मिल रही है। विषम परिस्थितियों में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वह कर दिखाया जिसका पूरे देश में डंका बज रहा है। कोई बच्चा शिक्षा से वंचित ना हो इसके लिए भागीरथी प्रयास किया जा रहा है। नवप्रवेशित बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए पानीग्राही ने कहा कि शिक्षा सत्र 2022-23 का आगाज हो गया है और बच्चे मन लगाकर पढ़े। इसी तारतम्य में पंडरीपानी हायर सेकेण्डरी स्कूल में नवप्रवेशित बच्चों का शाला प्रवेश करवाया गया ‌।

शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष योगेश पानीग्राही ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संदेश वाचन किया जिसमें स्वामी आत्मानंद स्कूलों के 193 स्कूलों का निर्माण और नक्सल प्रभावित इलाकों में बंद पड़े 260 स्कूलों को खोलने का जिक्र किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर शाला प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया गया जिसके बाद बच्चों को तिलक व पठन सामग्री वितरित किया गया। इस दौरान प्राचार्य शीला सिंह,सुलभा मिश्रा, गोपाल समजदार, आशिष दास ने भी बच्चों को आर्शिवचन दिया। पूर्व उपसरपंच कमलु मौर्य, जशो बाई,योगिता सिंह, डां.दंतेश्वरी एस लक्ष्मी, पूजा कश्यप, हेमलता शार्दूल, सुलोचना भुआर्य, सुषमा खुराना, ममता खरे, लक्ष्मी ठाकुर,रेनी विनोद,माया यदु, ममता चौहान, पूजा कश्यप, कविता सिंह, पंकज गर्ग , नरेंद्र देवांगन व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।