पूर्व सैनिक सेवा संघ बालोद द्वारा होली पूर्व मिलन समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ

0
56

पूर्व सैनिक सेवा संघ बालोद द्वारा होली पूर्व मिलन समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार (कक्ष 02) में ,13/03/2022 को 11.00 बजे राजकुमार साहू अध्यक्ष पूर्व सैनिक सेवा संघ बालोद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ,सभा का संचालन पुरनलाल पुसरिया सचिव पूर्व सैनिक सेवा संघ के द्वारा किया गया ,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पूर्व सैनिक बालाजी कदम (82वर्ष) एवम् विमल कुमार दास (81वर्ष) को शॉल ओढ़ाकर श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया | संरक्षक हॉर्नरी कैप्टन जगमोहन साहू (सेवानिवृत्त), हॉर्नरी कैप्टन विमल प्रसाद सिंह( सेवानिवृत) एवम् हॉर्नरी कैप्टन आर एन पाठक (सेवानिवृत) तथा ब्लॉक अध्यक्ष गौकरण साहू गुरुर ,प्रेम सिंह डोंडी , सी पी तिवारी बालोद,दिनेश साहू गुंडरदही एवम पाली घराना डोंडी लोहारा के साथ 73 पूर्व सैनिक शामिल हुए जो समस्त ब्लॉक से आए हुए थे। हॉर्नरी कैप्टन विमल प्रसाद सिंह सेवानिवृत ने सैनिक कल्याण की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पूर्व सैनिको को प्रोत्साहित करते हुए समाज में अनुशासित रहते हुए एकजुटता से कार्य करते रहने का संदेश दिया,अध्यक्ष राजकुमार साहू द्वारा अब तक किए गए कार्यों जैसे – कोविड 19 के समय शासन को राशि 10,000/- आर्थिक सहायता, मास्क वितरण ,स्वास्थ्य विभाग,पुलिस विभाग एवम् पंचायत विभाग को सहयोग करते हुए उनके लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था, अंत्योष्टि में सहयोग,समयावधि में वृक्षारोपण,शहीदों के नाम एक दौड़ प्रतियोगिता में पुरस्कारों का वितरण तथा वनांचल के युवाओं को प्रोत्साहित किया,वयोवृद्ध के रुके हुए पेंशन दिलवाने,युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक की व्यवस्था,युवा एवम् युवतियों मार्गदर्शन एवम् सहयोग राशि 10,000/- की व्यवस्था जैसे अनेक कार्यों की जानकारी दिया तथा वर्तमान में कलेक्टर महोदय को समस्या के समाधान हेतु मांगपत्र की जानकारी जिसमे जिले में सैनिक कल्याण कार्यालय की स्थापना,कैंटीन सुविधा,स्वास्थ्य सुविधा बालोद जिले में उपलब्ध कराने एवम् छ ग शासन के समस्त विभाग में भर्ती हेतु आरक्षण जैसे अनेकों कार्यों की जानकारी दिया उनके कार्यों को सभी पूर्व सैनिको ने सराहा ।सचिव पुरनलाल पुसारिया के द्वारा सदस्यता प्रपत्र भरवाकर नए सदस्यों को संघ में सम्मिलित कर वर्ष भर के लेखा जोखा की जानकारी दिया गया,उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने विचार प्रस्तुत किए,मुख्य अतिथि के द्वारा एकजुट रहने का संदेश दिया तथा 120/- में पेंशन आने तथा कठिन परिस्थितियों में लड़ाई लड़ने की बात कही भारत माता की जयघोष के साथ सभा का समापन किया गया।