अधिकारी मुख्यालय में रहकर करें ड्यूटी, अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई – मिथलेश नरेटी ।

0
1095

डौंडी :- आदिवासी ब्लाक मुख्यालय डौंडी में शासकीय कार्यालयों पर अधिकारी कर्मचारी अपनी उपस्तिथि नियत समय पर नही दे रहे है तथा ब्लाक मुख्याल में भी नही रहने की शिकायत पर जिला पंचायत बालोद के उपाध्यक्ष मिथलेश नरेटी स्वयं डौंडी के शासकीय कार्यलयों में निरीक्षण करने पहुँचे। जहां वास्तव में उन्होंने कर्मचारियों की मनमर्जी ड्यूटी किये जाने का आँखों देखा हाल अपने सामने पाया । जिस पर जमकर नाराजगी जताते हुए उन्होंने सख्त लहजो में चेतावनी दी है कि यदि दोबारा निरीक्षण करते वक्त यही हाल पाया जाता है तो सम्बंधित
अधिकारी कर्मचारियों पर ठोस कार्रवाई किये जाने की अनुसंशा उच्च स्तर पर उनके द्वारा स्वयं किया जावेगा।

बालोद जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेटी आज आकस्मिक दौरे पर डौंडी पहुँचे और जलसंसाधन विभाग में दस्तक देकर अधिकारी कर्मचारियों की उपस्तिथि की जानकारी लिए जहां दस स्टॉप में से केवल तीन कर्मचारी ही उपस्थित व शेष नदारद मिले। इसी तरह ट्राईबल क्षेत्र के अंतिम छोर में बसे ग्राम आमडुला उप स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी को डौंडी स्वास्थ्य केंद्र में अटैच करने व लोगो को वास्तविक स्वास्थ्य लाभ नही मिलने को लेकर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र ठाकुर को जरूरी दिशा निर्देश दिया साथ ही ग्राम में नेटवर्क परेशानी मामले में व्यवस्था दुरुस्त किये जाने की बात कही। शिक्षा विभाग में भी ब्लाक मुख्यालय छोड़कर अन्यत्र स्थल से आना जाना कर रहे संबंधितों पर भी उचित कार्रवाई का संकेत दिया गया। कहा कि कोई भी विभाग के अधिकारी या कर्मचारी, शासन के नियम के तहत अपनी सेवा कार्यलयों में देवे, अन्यथा ठोस कार्यवाही के लिए वे उच्च स्तर पर अनुसंशा करेंगे।