मोखा गुरूर मे सट्टा पट्टी लिखते सटोरिया गिरफ्तार सट्टा पट्टी के साथ नगदी रकम जप्त
घटना आज दिनांक 29.03.2022 को पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण अवैध कार्यो के विरुद्ध अभियान कार्यवाही के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व मेे गुरूर टाउन पेट्रोलिंग, रात्रि टाउन भ्रमण एवं वाहन चेकिंग के दौरान गुरूर अम्बेडकर चौंक के पास हाईवा क्रमांक सीजी 24 आर 2481 के चालक दीपक साहू पिता प्रभुदयाल साहू उम्र 35 वर्ष साकिन भानपुरी थाना गुरूर जिला बालोद ने वाहन में खनिज संपदा रेत को वाहन में भरकर परिवहन करते पाया जाने से घटना स्थल पर समक्ष गवाह उक्त हाईवा क्रमांक सीजी 24 आर 2481 को रोककर चालक को खनिज संपदा के संबंध में संबंधित विभाग से जारी वैध दस्तावेज (रायल्टी पर्ची) धारा 91 जॉफौ का नोटिस देकर चाहा गया चालक द्वारा मौके पर ही लिखित में परिवहन कर ले जा रहे
खनिज संपदा रेत के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया और लेख कर दिया। वाहन चालक द्वारा मौके पर खनिज संपदा को परिवहन करते समय कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर धारा 102 जॉफौ के तहत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। परिवहन किया जा रहा रेत खनिज विभाग से संबंधित होने से प्रकरण की निराकरण हेतु अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को भेजा जा रहा है।दिनांक 29.03.22 को मुखबीर से सूचना मिला ग्राम मोखा में एक व्यक्ति द्वारा सट्टा पट्टी नामक जुआ खेला रहे कि सूचना पर मौके पर द्वारा जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जो सट्टा पट्टी लिख रहे आरोपी (1) फागुराम निषाद कृपाराम निषाद उम्र 43 वर्ष निवासी मोखा गौठान के पास थाना गुरूर जिला बालोद के कब्जे से 01 नग सट्टा पट्टी, 01 डाट पेन एवं नगदी रकम 1070 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:- निरीक्षक रोहित मालेकर, सउनि धनेश्वर साहू सउनि विश्वजीत मेश्राम, आर0 छगन सिन्हा, विशेष योगदान रहा।
।। गिरफ्तार आरोपी ।।
फागुराम निषाद कृपाराम निषाद निवासी मोखा गौठान के पास थाना गुरूर जिला बालोद