नगरनार स्टील विनिवेशीकरण रोकने बस्तरवासी हुए लामबंद, सांसद दीपक बैज को दी गई कमान, विधायक रेखचंद जैन श्रमिक व किसानों को करेंगे एकजुट

0
358

जगदलपुर। बस्तर जिले में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम द्वारा खड़े किते जा रहे नगरनार स्टील प्लांट डी-मर्जर के खिलाफ बस्तरवासी लामबंद हो रहें हैं जिसके लिए सांसद दीपक बैज को कमान दिया गया है जोकि सभी लोगों को एकजुट करने में जुटेंगे। वहीं दूसरी तरफ संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन श्रमिक व किसानों के समन्वय बनकर आंदोलन की दशा व दिशा तय करेंगे। कुल मिलाकर अब आंदोलन बड़े स्वरुप में होगा और सभी को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।


केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के नगरनार स्टील प्लांट डी-मर्जर व विनिवेशीकरण के खिलाफ अब पूरा बस्तर उद्वेलित हो कर आर-पार की लड़ाई का मुंड़ बना लिया है। रविवार 22नवंबर 2020 को आल इंडिया एनएमडीसी एम्प्लाईज युनियन के बैनर तले सर्वदलीय मंच की बैठक में सांसद दीपक बैज को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है और संसदीय सचिव रेखचंद जैन उपाध्याय मनोनीत किये गये हैं। इसके पूर्व सर्वदलीय मंच ने लगभग 5घंटें तक डी-मर्जर के विरोध की रुपरेखा तैयार करने बैठक की जिसमें नगरनार बचाओ-बस्तर बचाओ नारे के साथ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर करारा हमला बोलकर इस आंदोलन को एक नया रूप दिया गया जिसमें सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, विधायक चंदन कश्यप,अनुप नाग, आल इंडिया एनएमडीसी एम्प्लाईज युनियन अध्यक्ष केडीसीपी राव, महापौर श्रीमती सफीरा साहू,शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा सहित कई संघ- संगठन के पदाधिकारियों ने अलग-अलग विचार रखते हुए निर्णायक लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया जिसके लिए 30नवंबर 2020 को फिर आगामी रणनीति बनाने के लिए बैठक बुलाये जाने पर रणनीति बनी।