रायपुर – खनन कार्यों से मिलने वाले फंड पर छत्तीसगढ़ सरकार को तगड़ा झटका लगा है। अब इस पत्र के बाद केंद्र और राज्य सरकार में पुनः टकराव बढ़ने की आशंका है।
ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ में डीएमएफ फंड हजारों करोड़ रुपए का होता है, इस पैसे को स्थानीय जिलों में प्राथमिकता के आधार पर खर्च किया जा सकता है, आपात स्थिति में इसी फंड से बड़ी बड़ी खरीददारी भी की जाती है।

प्रशासनिक अधिकारी इस फंड पर नियंत्रण रखते हैं, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस फंड पर अध्यक्ष के रूप में प्रभारी मंत्री को बिठा दिया गया, इसी कारण से विपक्ष इसके दुरुपयोग का लगातार आरोप लगाते रहा है।
