बस्तर बंद को बनाएं सफल : सुशील मौर्य

0
77

जगदलपुर नगरनार इस्पात संयंत्र के निजीकरण के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 3 अक्टूबर को आहूत बस्तर बंद को सफल बनाने की अपील शहर जिला कांग्रेस कमेटी बस्तर के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने की है। मौर्य ने कहा है कि एनएमडीसी द्वारा नगरनार में स्थापित इस्पात संयंत्र से बस्तर संभाग एवं यहां के आदिवासियों की अस्मिता और भावनाएं जुड़ी हुई हैं। यह बस्तर का एकमात्र बड़ा उद्योग है। इसका भी निजीकरण करने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार उद्दत है। यह केंद्र का बस्तर विरोधी और आदिवासी विरोधी कदम है। केंद्र सरकार के इस कदम का विरोध करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 3 अक्टूबर को बस्तर संभाग बंद का आह्वान किया है।  मौर्य ने बस्तर के व्यापारियों तथा जन समुदाय से बंद को नैतिक समर्थन देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि ऐसा करके हम बस्तर की माटी का कर्ज कुछ हद तक उतार सकते हैं।

गरनार इस्पात संयंत्र को निजीकरण करने के विरोध में जगदलपुर बस्तर महाबंद

छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी द्वारा कल दिनांक 3/10/2023 को सम्पूर्ण जगदलपुर बस्तर बंद का आह्वान किया गया है..इस महाबंद का आह्वान केंद्र सरकार द्वारा नगरनार स्टील प्लांट को बेचने की साज़िश के विरोध में किया जा रहा है |अतएव आपसे सादर अनुरोध है कि,शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी द्वारा कल 3 अक्टूबर दिन मंगलवार को आहुत सम्पूर्ण जगदलपुर बस्तर महाबंद के इस आह्वान में अपना नैतिक समर्थन देने का कष्ट करें |