चिखलाकसा – इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा छात्राओं, सफाई करने वाली महिलाओ एवं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली महिलाओ को हाइजीन किट का वितरण किया गया

0
201

दल्लीराजहरा/डोंडी इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा बालोद के द्वारा गुरूवार को नगर पंचायत चिखलाकसा के अंतर्गत कन्या पूर्व माध्यमिक शाला चिखलाकसा के छात्राओं को एवं स्कूल़ मे सफाई करने वाली महिलाओ को ,नगर को स्वच्छ रखने वाले स्वच्छता मित्रों जो डोर टू डोर कचरा का कलेक्शन करते हैं ऐसी महिलाओं को हाइजीन किट का वितरण किया गया। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी राज्य मुख्यालय रायपुर के द्वारा वितरित इस हाइजीन कीट को वितरित करने के लिए सांसद प्रतिनिधी विक्रम ध्रुव,नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अब्दुल ईब्राहिम ,वार्ड पार्षद कुंती देवांगन, रेडक्रास प्रभारी डौण्डी शशीकला देशमुख उपस्थित थी।

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

इस हाईजीनकीट के अंदर तेल, टूथ ब्रश, टूथपेस्ट ,सेनेटरी पैड, नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन, दाढ़ी बनाने का इरेज़र, दिया गया है।साथ ही साथ चिखलाकसा क्षेत्र मे आक्सीजन की कमी होने पर आक्सीजन उत्पन्न करने वाली मशीन भी प्रदान किया गया।कांचनकेन्द्र के सभी 17महिलाओ व कक्षा8वी के छात्राओ मे स्वच्छता रखने के लिए इस हाइजीन किट को वितरण किया गया है।आक्सीजन कन्सनट्रेटर मशीन पूर्णतः निशुल्क प्रदान किया जाएगा इसके लिए आप नगर पंचायत के पदाधिकारियो से संम्पर्क कर सकते है। सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रूवे ने बताया कि जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा रेडक्रास मुख्यालय के सामानो को संबंधित लोगो तक पहूंचा रहे है ये बहुत बडी बात है ,जिसके लिये रेडक्रास सोसायटी बालोद की टीम को धन्यवाद दिया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is diyabati.jpg