सुनसान राह पर लूटपाट करने वाले गिरोह पकड़ाए

0
680

थाना बालोद के ग्राम परसदा के पास पति-पत्नी से सोने के जेवरात,नगदी रूपये एवं 02 नग मोबाईल सेट लूट करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम सहित के 02 नग मोबाईल हैण्डसेट और घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल बरामद किया,

घटना दिनांक 10.08.2021 को ग्राम परसदा निवासी टिकेश्वर कुमार पिता श्रीराम ठाकुर दोपहर अपनी पत्नी लोकेश्वरी के साथ मोटर सायकल से राखी छोड़ने सोरर गया था। घर से निकलते समय 3000/- रुपये रखा था और सामान खरीदने के लिये ग्राम जगन्नाथपुर के ATM से 2000/- रुपया निकालकर कूल 5000/- रुपया लेकर गया था। और राखी छोड़कर रात्रि करीबन 09.30 बजे अपने घर वापस ग्राम जगन्नाथपुर होते परसदा जा रहा था कि गांव से लगभग 1 Km. पहले नहर नाली के पास पहुंचकर मो.सा. को रोड किनारे खड़ी कर पेशाब करने रूका था, उसी समय एक व्यक्ति मेरे पास आया और मुझे व मेरी पत्नी को देखकर बोले कि तूम लोग सेटिंग वाले हो क्या? बोले और मेरे शर्ट के उपर जेब मे रखे दो मोबाईल VIVO व चाईना कंपनी के मोबाईल व 5000/- रुपये को छीन लिये और वह अज्ञात व्यक्ति जो मेरा पैसा व मोबाईल छीना था वह पतला दुबला उम्र लगभग 25-30 वर्ष जो मेरा गला पकड़कर रोड किनारे लगे

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4-1024x575.png

माखन भुआर्य के पंप हाऊस की ओर खीचते हुए मारपीट करते ले जा कर खेत के कीचड़ मे दबा दिया था तथा मुझे जान से मारने की नियत से शराब की बोतल को तोड़कर धमकी दे रहे थे, उसी समय मेरे पत्नी द्वारा मेरे पति को कहां ले जा रहे हो कहकर चिल्लाते हुए मेरे पीछे-पीछे आई तब हम दोनों मिलकर उस व्यक्ति से छीना छपटी कर अपने आप को छोड़ाकर हम दोनों पति-पत्नी वहां से भागे और अपनी मोटर सायकल लेकर गांव की ओर जाने लगे तब रास्ते मे मुझे मेरी पत्नी बताई कि एक दुसरा व्यक्ति और था जिसका कद- ठीगना, मजबूत बदन का था उसके द्वारा मेरे साथ मारपीट कर जबरदस्ती जान से मारने की धमकी देते हुए थप्पड़ से दोनों गाल को मारकर गले में पहने सोने की मंगलसूत्र व दोनों कान की सोने का खिनवा को छीन लिया है। फिर घटना की जानकारी अपने घर में छोटे भाई रमेश कुमार देहारी, डेड़साला राकेश कुमार, भांजा खोमेश कुमार को बताया और फिर तत्काल हम सभी मिलकर मोटर सायकल से ढुंढने आये तो वहां पर कोई नही मिला। प्रार्थी के बताये अनुसार इनसे लगभग अज्ञात चोरों द्वारा 40,000 की लूट हुई थी |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक-267/2021, धारा-394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, सदानंद कुमार के मार्गदर्षन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर.पोते के निर्देषन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण व निरीक्षक मनीष शर्मा थाना प्रभारी बालोद के नेतृत्व में सायबर सेल व थाना बालोद की एक विशेष टीम गठित कर प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज/तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियो के संबध में पुख्ता जानकारी होने पर टीम द्वारा ग्राम रानीतराई जाकर प्रकरण के आरोपी 1.ओमकार यादव पिता शंकर लाल यादव उम्र 27 वर्ष पता-ग्राम रानीतराई थाना बालोद जिला बालोद 2. मंगल सिंह उइके पिता विषाल सिंह उइके उम्र 27 वर्ष पता- ग्राम रानीतराई थाना बालोद जिला बालोद 3. रूपेष निर्मलकर पिता केषवराम निर्मलकर । उम्र 26 वर्ष पता- ग्राम रानीतराई थाना बालोद जिला बालोद को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियो के कब्जे से 2 नग मोबाईल हैण्डसेट, 2500 रूपये नगदी और घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद किया गया है। आरोपियों से अन्य लूटपाट व चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने बताया कि दैहान व आसपास के जंगलों में भी वे प्रेमी जोड़ों से लूटपाट किया करते थे. पकड़ने में इनकीरही भूमिका उक्त लूट के प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक मनीष शर्मा थाना प्रभारी बालोद, सउनि कांताराम घिलेन्द्र,प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक पूरन प्रसाद, आरक्षक राहुल मनहरे ,आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक मिथलेष यादव की सराहनीय भूमिका रही।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png