भूपेश बघेल ने अभी से मान ली है कांग्रेस की हार : बृजमोहन

0
81
  • कांग्रेस विधायकों और सरकार से बेहद नाराज है प्रदेश की जनता

जगदलपुर भाजपा के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार होने की बात आखिर कबूल कर ही ली है। उन्होने कहा है कि चार साल से मुख्यमंत्री अपनी पीठ खुद ही थपथपाते आ रहे थे। राज्य के तीन चौथाई हिस्से का दौरा करने के बाद भूपेश बघेल को धरातल पर कांग्रेस की सच्चाई नजर आ गई है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जिन विधायकों की परफॉरमेंस खराब है, उन्हें अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए कह दिया गया है। जो विधायक अपनी कार्यप्रणाली नहीं सुधारेंगे, उन्हे 2023 के चुनावों में टिकट नहीं दिया जाएगा। बघेल के इस बयान पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा है कि आखिरकार भूपेश बघेल ने अपनी टीम की खराब परफॉरमेंस की बात कबूल कर ही ली। उन्होंने कहा कि चार साल तक मुख्यमंत्री बघेल राज्य में बेहतर काम करने का दावा करते हुए अपनी पीठ खुद ही थपथपाते आ रहे थे। अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 वर्षों से अपनी थोथी उपलब्धियों का बखान करते रहे और आज उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस विधायकों से जनता खासी नाराज है और इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप से 2023 के विधानसभा चुनावों भुगतेगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में राज्य में न तो किसी प्रकार का विकास कार्य हुआ है और ना ही कोई उद्योग लगाया गया है। सिर्फ नशे का कारोबार और भ्रष्टाचार ही फले फूले हैं। आज मुख्यमंत्री की स्वीकारोक्ति इस बात को प्रमाणित भी कर रही है। अग्रवाल ने कहा कि राज्य के 75 प्रतिशत विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने से स्वीकार कर लिया है कि 2023 में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली है और जनता कांग्रेस से बहुत नाराज है। इसीलिए वे अपने विधायकों को परफॉरमेंस सुधारने की नसीहत दे रहे हैं।