20 किलो से ज्यादा गांजा छिपाकर ले जा रहा था तस्कर

0
619

गांजा की तस्करी करने वालो पर बालोद पुलिस को मिली एकऔरसफलता2. एम.सी.पी. के दौरान पकडा गया 20.500 कि0ग्रा0 मादकपदार्थगांजा3. आरोपी 1. अजीत सिंह यादव पिता राम अशीष यादव उम्र 22 साल साकिन ग्राम पठानपुर, उफरौली थाना जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर (उ0प्र0) मनीष कुमार मौर्य पिता कमला प्रसाद मौर्य उम्र 30 साल साकिन ग्राम पठानपुर, उफरौली थाना जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर (उ0प्र0) 3. रोहित राजभर पिता दुधनाथ राजभर उम्र 26 साल साकिन ग्राम गौरीबडाह थाना जैतपुर जिला अम्बेडकर नगर (उ०प्र०) नशे से आजादी पखवाडा अभियान को जारी रखते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं अवैध शराब परिवहन के रोकथाम हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बी०एन० मीणा के निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद जितेन्द्र यादव, के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुरूर राजेश कुमार बागडे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुरूर डॉ० भानूप्रताप साव व प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर उपनिरी0 शिशिर पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर की टीम गठित कर विशेष अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन करने वालो को पकडने में उक्त प्रकरण में सफलता हासिल की गई।

इस प्रकार है कि बालोद पुलिस द्वारा नशे से आजादी पखवाडा अभियान को जारी रखते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं अवैध शराब परिवहन के रोकथाम हेतु अभियान के तहत पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर के पुलिस पार्टी द्वारा क्षेत्र में नशीले पदार्थ के परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 30.06.2022 को उप निरीक्षक शिशिर पाण्डेय के हमराह पुलिस स्टाफ के शासकीय वाहन क्रमांक CG 03-8570 से एम०सी०पी० कार्यवाही हेतु ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास रवाना होकर वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी उसी दौरान चारामा की ओर से आ रही एक मारूति स्वीफ्ट डिजायर सफेद रंग की कार जिसमें पीले रंग के नम्बर प्लेट में HR-38-15044 लिखा था। वाहन में चालक के साथ अन्य दो व्यक्ति सवार थे,

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

वाहन चालक से वाहन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने एवं वाहन की चेकिंग कराने कहने पर घबराने लगा एवं वाहन को जल्दी भगाने को तत्पर लगा पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा वाहन का दरवाजा खोलने पर मादक पदार्थ गांजा जैसा गंध आने पर एवं पीछे सीट में खाकी रंग के टेप से लिपटा पैकेट दिखने पर विधिवत् कार्यवाही कर वाहन की तलाशी लेने पर कार के सामने पेसेंजर सीट के गद्दे को काटकर उसकी सीट पर छुपा हुआ खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ 01 नग मध्यम आकर का पैकेट मिला एवं पीछे सीट पर गुप्त तरीके से छुपाया हुआ खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ 03 नग मध्यम आकार का पैकेट मिला, मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 20.500 किलो ग्राम किमती 4,10,000/रूपये मिला एवं घटना में प्रयुक्त एक मारूति स्वीफ्ट डिजायर सफेद रंग की कार क्रमांक HR-38-Y5044 किमती लगभग 3,00,000/रू0 कुल जुमला किमती 7,10,000/ रू0 को जप्त कर

कब्जा पुलिस लिया जाकर थाना गुरूर में अपराध धारा- 20 (ख) NDPS ACT कायम कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के अनुसार विधिवत कार्यवाही किया कर प्रकरण के आरोपी  अजीत सिंह यादव पिता राम अशीष यादव उम्र 22 साल साकिन ग्राम पठानपुर, उफरौली थाना जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर (उ0प्र0) 2. मनीष कुमार मौर्य पिता कमला प्रसाद मौर्य उम्र 30 साल साकिन ग्राम पठानपुर, उफरौली थाना जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर (उ0प्र0) 3. रोहित राजभर पिता दुधनाथ राजभर उम्र 26 साल साकिन ग्राम गौरीबडाह थाना जैतपुर जिला अम्बेडकर नगर (उ0प्र0) के द्वारा उक्त अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपियों को विधिवत दिनांक 30.06.2022 को कमश: 19.00 बजे, 19.10 बजे व 19.20 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया। उक्त प्रकरण में पुलिस सहायता केन्द्र परूर प्रभारी उप.निरी. शिशिर पाण्डेय, आर0 159 लिखन साहु, 494 छोटू सोनकर, 169 किशोर साह, 496 विवेक सिन्हा, 94 संदीप यादव, आर0 168 डोमेन्द्र रावटे, आर0 147 जितेन्द्र सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।