दल्लीराजहरा – आज दल्लीराजहरा के वार्ड क्र 24 रेल्वे कॉलोनी में दो भाइयों के बीच आपसी मारपीट से बड़ा भाई जख्मी हो गया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि कुमार यादव जो कि रेल्वे में शासकीय नौकरी में पदस्थ है किसी बात को लेकर छोटे भाई सावंत कुमार यादव के बीच में कहासुनी हुई दोनों भाई नशे में चूर थे, जिसके बाद मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों में घमासान लड़ाई हुई जिससे बड़ा भाई लहूलुहान हो गया फिर आसपास के लोगों द्वारा 108 को कॉल किया गया जिसके उपरान्त प्राथमिक उपचार किया गया इतना सब होने के पश्चात् भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी |

