डिजिटल इंडिया को अपनाते हुए किसान भी अब डिजिटल माध्यम से फसल संबंधित समस्या का लिया समाधान

0
605

बालोद – जगन्नाथ साहू | जिला बालोद के अन्तर्गत गुण्डरदेही ब्लॉक में आने किसानों ने व्हाट्स एप चैट वर्चुअल कैंप में जुड़े।

उक्त कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञ उगेंद्र पांडे रिलायंस फाउंडेशन प्रमुख भूपेंद्र साहू, प्रोग्राम सपोर्ट तोपेंद्र साहू समेत जिले के 30 किसानों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में कृषि में होने वाली सभी समस्याओं का विशेषज्ञ द्वारा समाधान किया गया कार्यक्रम में किसान भाई व्हाट्स एप पर प्रश्न लिख कर या फोटो या ऑडियो के माध्यम से किया और विशेषज्ञ ने उनका वैज्ञानिक तरीके से जवाब दिया ।