- भूपेश बघेल के पोस्ट पर संतोष पाण्डेय का तंज
- एक्स पर पाण्डेय ने बघेल को दिया करारा जवाब
-अर्जुन झा-
जगदलपुर जैसे – जैसे लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल संसदीय सीट राजनांदगांव का दंगल दिलचस्प होता जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर शब्द बाण चल रहे हैं और लोग चटखारे ले लेकर इस जुबानी जंग की किस्सागोई कर रहे हैं। गुरुवार को भूपेश बघेल ने संतोष पाण्डेय के नाम के भावार्थ के साथ एक्स पर एक कमेंट डाला। इसका जवाब देने में संतोष पाण्डेय ने जरा भी देर नहीं की। उन्होंने लिखा -‘फल तो जनता ह चखा दिस कका आप मन ला।’ इसके साथ ही संतोष पाण्डेय ने इस संवाददाता से चर्चा में भूपेश बघेल पर शुद्ध छत्तीसगढ़ी में तंज कसते हुए कहा – नांदगांव के जनता ला संतोष पाण्डेय से पूरा संतोष हे कका, भोरहा में झन रहिबे। इसका अर्थ यह है कि राजनांदगांव की जनता को संतोष पाण्डेय के कामकाज से पूरा संतोष है कका, मुगालते में न रहें।
राजनांदगांव साहित्य रसिकों और कला प्रेमियों की धरती है। इसे छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी भी कहा जाता है। यहां के लोग कड़वी बातों का जवाब भी बड़े ही मीठे अंदाज में देते हैं। इसकी बानगी इन दिनों भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच चल रहे सोशल मीडिया वार में भी देखने को मिल रही है। लोकसभा चुनाव की घड़ी आ गई है। ऐसे में राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र से चुटीली और मन को गुदगुदाने वाली बातें सामने न आएं, ऐसा हो ही नहीं सकता। कुछ दिनों पहले भाजपा ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कार्टून पोस्ट किया था। इसकी बड़ी चर्चा रही और अभी तक इसे लेकर बहस मुबाहिस हो रही है। इस बीच राजनांदगांव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें भूपेश बघेल ने लिखा है – ‘कहावत है कि संतोष का फल मीठा होता है, लेकिन राजनांदगांव की जनता कह रही है कि संतोष का कुछ फल ही नहीं मिला। संतोष के खिलाफ भारी असंतोष है यहां तो…।’ भूपेश बघेल के इस पोस्ट का जवाब देने में संतोष पाण्डेय ने पल भर की देरी नहीं की। उन्होंने तुरंत एक्स पर भूपेश बघेल को जवाब देते हुए लिखा – फल तो जनता ह चखा दिस कका आप मन ला। मोदीजी के मार्गदर्शन में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र ने जितनी उपलब्धि हासिल की है, उसे जनता जानती है। आपके शासन में केवल सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा गया, विकास कार्यों में रूकावट पैदा की गई, हिंसा अपराध को बढ़ावा दिया गया। ये है आपकी उपलब्धि। इसके अलावा इस संवाददाता से चर्चा के दौरान सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार संतोष पाण्डेय ने भूपेश बघेल पर कटाक्ष करते हुए कुछ चुटीली बातें भी छत्तीसगढ़ी में कही। संतोष पाण्डेय ने कहा – ‘नांदगांव के जनता ला संतोष पाण्डेय से पूरा संतोष हे कका, तैं भोरहा में झन रहिबे।’ इसका अर्थ है – राजनांदगांव की अवाम अपने सांसद संतोष पाण्डेय के कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट है कका, आप मुगालता पाले बैठे मत रहिए। पाण्डेय ने कहा कि राजनांदगांव के मतदाता बहुत ही जागरूक है और पूरा मूल्यांकन करने के बाद ही किसी को अपना जनप्रतिनिधि चुनती है। विधानसभा चुनाव में जिस तरह कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को बलि का बकरा बनाते हुए राजनांदगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया था और उनका जो हश्र हुआ सबके सामने है। अब कांग्रेस ने भूपेश बघेल को यहां ला दिया है, उनका भी वैसा ही हश्र होने वाला है। कका को अपनी जमानत बचाने की चिंता करनी चाहिए। पाण्डेय ने कहा कि मोदी जी, जेपी नड्डा जी, अमित शाह जी के नेतृत्व में भाजपा छत्तीसगढ़ की सभी लोकसभा सीटों पर तो जीत हासिल करेगी ही, पूरे देश में 400 प्लस सीटों का आंकड़ा भी पार कर लेगी।