बस्तर की अनमोल सांस्कृतिक विरासत हैं मेला मड़ई : शर्मा

0
63

भेजापदर के देवी माता मड़ई मेला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा =

जगदलपुर ग्राम भेजापदर पहुंचने पर शर्मा का नृत्य दलों के नृत्य साथ भव्य स्वागत हुआ। सरपंच भेजापदर बुधसन कश्यप ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की संवेदनशील कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के प्रयासों से आज वनांचल के गांवों में मड़ई मेला तथा खेल गतिविधियों के आयोजन एवं देवगुड़ी संरक्षण संवर्धन के लिए राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

इंद्रावती विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि बस्तर के मेला मड़ई बस्तरिहा संस्कृति की पहचान हैं और इनकी ख्याति विदेशों में भी दिख रही है। आदिवासी संस्कृति के घटकों को सुरक्षित करने के लिए राज्य की भूपेश सरकार संकल्पित है। राजीव शर्मा ने देवी माता मेला में आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जबसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है तबसे आदिवासी संस्कृति के समस्त घटकों को संरक्षित करने राज्य की भूपेश सरकार प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप हमारे आस्था के केंद्र मेला मड़ई के लिए राशि भी आवंटित की जा रही है। भूपेश बघेल सरकार आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रही है। शर्मा ने देवी माता की पूजा अर्चना पश्चात समीप के गांवों से आई देवी देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा बस्तर सहित छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि व प्रगति की कामना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के लगातार प्रयासों से आज वनांचल क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगातार विकासपरक कार्य हो रहे हैं, इससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। इस दौरान राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य एवं महामंत्री अनवर खान, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के सदस्य सियाराम नाग, जनपद उपाध्यक्ष जीशान कुरैशी, सरपंच संघ अध्यक्ष लैखन बघेल, सरपंच बुधसन कश्यप, जलंधर नाग, घनश्याम महापात्र, सोनारू नाग, अरुण गुप्ता, विजय ध्रुव, राहुल सिंह, सत्यम चौधरी, रोहित सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।