छत्तीसगढ बंगाली समाज के संगठन को भंग करने का किया गया प्रस्ताव पारित।

0
424

आज 16/8/21 को बीते दिनो से चले आ रहे छग बंगाली समाज के संगठन मे चले आ रहे उठा ,पठक पुरे प्रदेश मे संगठन के साथ खिलवाड़ से नाराज़ समाज के फाऊंडर सदस्य आजीवन सदस्यो ने प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास की कार्यशैली,पदाधिकारियों के मनोनयन, निरस्तीकरण,2012 से आज तक आम सभा ना कराने,समाज के लोगो से गलत तरीके से पेश आने व सबसे प्रमुख 2018 मे धारा 376 ब्लात्कार के आरोप लगने के कारण सदस्यता समाप्त करने का निर्णय लिया गया तथा इस संगठन का पंजीयन निरस्त करने का प्रस्ताव सर्व सहमती से पारित किया गया।

समाज हित मे बंगाली समाज के नये संगठन “भारतीय बंगीय समाज ” का गठन कर समाज के पंजीयन सम्पुर्ण गठन तक – कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मण्डलजिला सुकमा,उपाध्यक्ष राहुल विश्वास कांके र को,सचिव गोविंद गांगुली,कोषाध्यक्ष अंजू राय,सह सचिव बिजली बेदय को चुना गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

नवोजीत हालदार ने अध्यक्ष के रुप मे कमल कर्मकार,सुब्रतो बिस्वास,राहुल बिस्वास,उत्तम मण्डल का नाम प्रस्ताव रखा सुब्रतो बिस्वास व कमल कर्मकार ने अध्यक्ष ना बन कर संगठन शिल्पी के रुप मे काम करने का लिया संकल्प। कार्यकारिणी सदस्य के रुप मे नवोजीत हालदार,नारायण राय,रमन राय,परितोष सूत्रधार,देवशीष पाल,संजीव कर्मकार ,विकास सिकदार को चुना गया संरक्षक मनोरंजन राय,सुब्रतो बिस्वास,श्याम घोष को बनाया गया। तपन राय ,गोविंद किर्तनीया,सुबीर घोष ,वासुदेव हवलदार महेश चक्रवर्ती,शशंक शर्मा,निर्मल बर्मन,अरुण बर्मन,नारायण दास,सुकांत मल्लिक,अमृत ठाकुर सहित सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। सभी उपस्थित सदस्यो ने नये संस्था के पंजीयन के लिये तत्काल राशि संग्रह किया।व बंगाली समाज के उत्थान , संस्कृति ,सभ्यता व पुरे प्रदेश मे समाजिक एकता बनाने का लिया संकल्प।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg