छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक अपने खाताधारकों के सामाजिक दायित्यों को निर्वाह करने में सदा तत्पर

0
329

जगदलपुर।छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर अपने खाताधारकों के सामाजिक दायित्यों को निर्वाह करने में सदा तत्पर रहा है | बैंक द्वारा एसबीआई जनरल बीमा कंपनी के माध्यम से ग्राहकों को न्यूनतम प्रीमियम राशि रु . 100 / में 2.00 लाख , रु . 2007 में 4.00 लाख , रु . 500 / में 10.00 लाख एवं रु . 1000 / में 20.00 लाख का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा किया जा रहा है । इसी तरह न्यूनतम प्रीमियम में स्वास्थ्य बीमा भी किया जाता है । संबंधित खातेदार की दुर्घटना में मृत्यु उपरांत शाखा घोटिया के खाताधारक स्व . हरीराम के नामिनी अस्तु राम को रु . 20.00 लाख , शाखा उसरीबेड़ा के खाताधारक स्व . प्रेमनाथ मौर्य के नामिनी गायत्री मौर्य को रु .20.00 लाख एवं शाखा करंजी के खाताधारक स्व . श्रीमती सोनामनी कश्यप के नामिनी संगीता बघेल को रु . 4.00

लाख का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा दावा राशि का भुगतान छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक क्षे . का . जगदलपुर के सहायक प्रबंधक सत्येन्द्र पाण्डेय , एसबीआई जनरल बीमा कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी लालेश सावरकर , मार्केटिंग अधिकारी वेणुगोपाल राव की उपस्थिति में कुल राशि रु . 44.00 लाख का भुगतान नामिनी के खाते में जमा कर किया गया | उक्त कार्यक्रम में अशोक पासवान , खुमान साहू , करंजी शाखा प्रबंधक बसंती पाल एवं स्टाफ , शाखा उसरीबेड़ा के शाखा प्रबंधक सत्याबारले एवं स्टाफ , शाखा घोटिया के शाखा प्रबंधक राजेश सावरकर , प्रधान कार्यालय से उपस्थित जे.एन. चंद्राकर ( अंकेक्षक ) एवं स्टाफ तथा बड़ी संख्या में संबंधित शाखा के ग्राहक एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg