गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माथा टेक संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने की खुशहाली की कामना, सिक्ख व सिंधु गुरुदारे में पहुंच कर सभी लोगों को बधाई दी

0
350

जगदलपुर। विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने गुरुद्वारा पहुंच कर सर्वप्रथम गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माथा टेककर प्रदेशवासियों, बस्तरवासियों व जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की खुशहाली की कामना की। संसदीय सचिव रेखचंद जैन सिक्खों के प्रथम गुरु व समाज के प्रणेता की जयंती पर बस स्टैंड के नजदीक गुरूद्वारा पहुंचे और गुरुनानक जयंती पर गुरूद्वारे में आयोजित विशेष पाठ व अरदास में शामिल हुए। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सहित सभी सिख भाई-बहनों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने गुरुनानक देव जी के दिये संदेश के माध्यम से कहा कि गुरुनानक देव महान दार्शनिक योगी व समाज सुधारक थे। उन्होंने आध्यात्म की चेतना जागृत कर मानव जाति को ईश्वरीय मार्ग से जोड़ा। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि गुरुनानक देव जी की तीन बानी नाम जपो,किरत करो व दान करो,यह शिक्षा मनुष्य को खुशहाली से जीने का मंत्र देती है। सिंधु समाज द्वारा भी गुरुनानक देव साहब की जयंती पर प्रकाश पर्व

मनाया। प्रकाश पर्व में शामिल होने संसदीय सचिव रेखचंद जैन पहुंचे और गुरू ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेककर आरती कर क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने सिंध समाज के भाई-बहनों को भी बधाई व शुभकामनाएं दी।इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी जीतेंद्र सिंह आहलूवालिया, जिला महामंत्री हेमु उपाध्याय, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही व अन्य उपस्थित थे।