डौंडी:- छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में 55 घंटे लाकडाउन रहने का आदेश जारी किया गया है। जिसका एक मात्र कारण कोरोना संक्रमण को लेकर किया जा रहा है।इसी आदेश का परिपालन करते हुए दल्लीराजहरा सीएसपी जितेंद्र मीणा सिहं ,एडिशनल एसपी डी आर पोर्ते, एसडीएम ऋषिकेश तिवारी, डीएसपी अनुप्रिया, तहसीलदार प्रतिमा ठाकरे, डौंडी टीआई अनिल ठाकुर द्वारा आज डौंडी नगर में सरकारी वाहनों पर गस्त करते हुए नगर व क्षेत्र की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी गई । इस दौरान किसी भी व्यापारियों द्वारा लाकडाउन उलंघन किये जाने की घटना सामने नही आई है। जरूरत की सामाग्रियों के अलावा कोई भी दुकानें खुली नही रही।सभी व्यापारी राज्य शासन के आदेश का अवहेलना नही कर रहे और हर समय शासन प्रशासन आदेश का साथ देते आ रहे है। इस बीच प्रशासन द्वारा निष्ठापूर्वक कार्य किया जा रहा है। और हर स्तिथि से निपटने तत्पत दिखाई दे रहे है।
गौरतलब है कि कल दल्लीराजहरा में जिला कलेक्टर के आदेश पर मिल रही शिकायत आधार पर बस स्टैंड स्तिथ एक व्यापारी की दुकान में छापामार कार्यवाही करते हुए लाखों रुपए की जर्दा युक्त पान मशाला जब्ती की गई है। जो प्रशासन की ठोस कार्यवाही को दर्शा रहा है। जिससे कहा जा सकता है कि बालोद जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे है।