दल्लीराजहरा – वार्ड क्र 27 गुरुघासीदास वार्ड में निवासरत लखन लाल बक्सी के घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण बड़ी दुर्घटना होने से बची | सूत्रों द्वारा पता चला कि 1-2 दिन पूर्व ही विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद घर में अधिक संख्या में मेहमान होने के कारण किराया भंडार के चूल्हे से आँगन में खाना बनाने के दौरान अधिक मात्रा में गैस के रिसाव होने के कारण सिलेंडर एवं चूल्हे में आग लग गई तत्काल स्थानीय लोगों के द्वारा सिलेंडर को गीले कम्बल एवं रजाई से ढका गया इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को सुचना दी गई | मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुँच आग पर काबू पाया गया एवं भारत गैस के कर्मचारी भी मौके पर पहुँच गैस के रिसाव को रोका गया | इस प्रकार सभी की सूझबुझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई |
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें