ग्राम सूरडोंगर के अनुसूचित पिछड़े वर्ग के लोगों को प्रताड़ित कर बेघर करने वाले सरपंच कोमेश कोर्राम को गिरफ्तार कर सरपंच पद से बर्खास्तगी को लेकर हेमंत कांडे अध्यक्ष संयुक्त मोर्चा ने कलेक्टर से की मांग

0
1141

बालोद – ग्राम सूरडोंगर में गणेश राम बघेल पत्नी सहित बच्चे व अन्य जो अनुसूचित जाति पिछडे वर्ग के लोगो के घर जे.सी.बी. से तोडकर मारपीट करने की घटना रविवार 06.02.2022 को समाज के संज्ञान में आया तत्संबध में वास्तविक स्थिति की जानकारी लेने के लिए सभी जाति समाज के लोग समाजिक दायित्व का निर्वहन करने प्रभावित व प्रताडित व्यक्तियो से प्रत्यक्ष भेट करने के लिए सामजिक लोग समुह में गए थे। घटना स्थल पर पहले से ही नायब तहसीलदार विनय देवांगन जी और टी.आई. अनिल ठाकुर अपने अधीनस्थ अधिकारीयों के साथ उपस्थित थे। वे प्रताडित व प्रभावितों का बयान दर्ज कर रहे थे। उनका काम हो जाने के पश्चात उनके समक्ष ही वस्तु स्थिति की जानकारी ली गई।

प्रताडित व प्रभावित परिवार ने बताया कि हम लगभग 20 वर्षों से ग्राम सुरडोगर में निवास कर रहे है और वे मोची अनुसूचित जाति के है विगत 10 वर्षों से घास जमीन पर मकान बनाकर निवास कर रहे है जहा आसपास में कोई सार्वजनिक सामुदायिक व शासकीय भवन नही है और न ही हमारे कारण किसी को कोई परेशानी है यह स्थल ग्राम से लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित है जिसे ग्राम पंचायत के सरपंच कोमेश कोर्राम व उनके भडकावे में आकर ग्राम वासियों द्वारा जे.सी.बी. लगाकर उनके घर को तोड़ दिया गया है। दैनिक उपयोग की सामाग्री गंजी बर्तन को कुचल दिया गया है व बच्चो के पुस्तक कॉपी को फाडकर आग लगा दी गई है। ओढ़ने बिछाने व पहनने के कपडे भी नष्ट कर दिए गए है। चावल के गंजी में मिट्टी मिला दिया गया है। जातिगत गाली गलौच करते हुए मारपीट की गई है जिसका वीडियो वायरल है। डाक्टरी मूलाहीजा ठीक से नही किया गया शासन व प्रशासन से कोई मदद नही मिला है बयान में हमारी जाति मोची का उल्लेख नही किया गया है उक्त जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल में मौजुद तहसीलदार व टी.आई से जानकारी ली गई व बयान में मोची जाति का उल्लेख कराया गया | विनय देवांगन तहसीलदार व अनिल ठाकुर टी.आई. से प्रभावित व प्रताडित परिवार को तत्काल सहायता पहुंचाने का निवेदन किया गया और आगन्तुक सामजिक बंधुओ ने स्वस्फूर्त चंदा एकत्रित कर 2700 रूपये तत्काल सहायता राशि प्रदान किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

उपरोक्त समस्त घटनाक्रम के समय प्रभावित व प्रताडित परिवार तथा सामजिक बंधुओं के साथ उल्लेखित अधिकारी उपस्थित रहें। इस दरमियान हम न सरपंच से मिले ना ही हमारी ग्राम वासियो से भेट हुई और ना ही किसी भी प्रकार का वार्तालाप किया गया।

दैनिक समाचार पत्रो में प्रकाशित समाचार व वायरल बाइट के द्वारा अत्याचारी सरपंच अपने राजनीतिक गुरूर मे दंबगई दिखाते हुए यह कह रहा है कि विघुत विभाग के अधिकारी आर. एस. करपाल व शिक्षक देवलास भुआर्य प्रताडित व प्रभावित लोगों को भडका रहा है कार्यवाही करने की बात फैलाई जा रही है जो अपने अनैतिक अवैधानिक और अधिकारों के दुरपयोग को साजिश के तहत अपराधी प्रवृति दंबगई और राजनीतिक रसुख को मंत्री के सानिध्य प्राप्त होने के कारण जायज ठहराने के लिए गांव के ग्रामीणों को बहलाकर गैर कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है |

तत्संबध में प्रताडित परिवार ने बताया कि घास जमीन पर अतिक्रमण का मामला न्यायलय तहसीलदार में लंबित है उसे तोडा जाना उपयुक्त था तो न्यायलय तहसीलदार संबधित थाना के टी.आई. पुलिस प्रशासन व अनुविभागीय अधिकारी के आदेश व उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जानी थी व सरपंच कोमेश कोर्राम अपने दंबगई राजनीतिक पहुँच का दंभ भरते हुए शासन व प्रशासन व कानुन व न्यायलय को धत्ता बताकर उक्त कार्य को ग्रामीणो की भीड इकट्ठा कर उक्त जघन्य घटना को अंजाम दिया है जो कि दण्डनीय अपराध है फिर अपने अवैधानिक कार्यों को उचित ठहराने हेतु ग्रामीणों को पुनः भडकाकर चक्काजाम व घेरावकर अधिकारी व कर्मचारी पर कार्यवाही करने के लिए माहौल उत्पन्न करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।

प्रभावित व प्रताडित व्यक्तियों के जीवन जीने के न्यायिक व संवैधानिक अधिकारों की पूर्ति हेतु अपने सामाजिक व सामुदायिक दायित्व को पुरा करने व शोषितों को न्याय प्रदान की जाने की मंशा को दुर्भावना वश अधिकारी व कर्मचारी को चिन्हित कर कार्यवाही करने की मांग करना अनैतिक अवैधानिक व सामाजिक दायित्वों के पुरा करने में बाधा पहुंचाना है जो मानवीय सहृदयता का उल्लघन है जबकि ग्राम वासियो को स्थानीय सरपंच व सत्तारूढ राजनीति दल का पदाधिकारी कोमेश कोर्राम यह कहते पाया जा रहा है कि शासन प्रशासन मेरा कुछ नही बिगाड सकते जोर शोर से आवाज बुलंद कर अन्याय अत्याचार शोषण प्रताडना व छुआछुत तथा मार पीट गाली गलौच व धमकी दिया जा रहा है जो अनैतिक अवैधानिक एवं कानुन के विरूध्द है। चोरी व शीनाजोरी पर उतरकर शासन करने की मंशा को प्रदर्शित करता है।

उपरोक्त घटना की जानकारी छ.ग. अनुसचित जाति आयोग के अध्यक्ष, छ.ग. गृह मंत्री ताम्रध्वज साह, महिला व बाल विकास मंत्री व स्थानीय विधायक अनिला भेडिया, मोहन मंडावी सांसद कांकेर को वायरल वीडियो सहित जानकारी प्रेषित किया गया है। एस.डी.एम. राजहरा व सी.एस.पी. दल्लीराजहरा का प्रत्यक्ष भेट कर मामले की गंभीरता से अवगत कराया गया है।।

शासन प्रशासन न्यायलय को धत्ता बताकर कानून को अपने हाथ की कठपुतली बनाने वाले सरपंच कोमेश कोर्राम को अनुसूचित जाति अत्याचार की धाराओं के तहत अपराध पंजीबध्द कर कार्यवाही करे। ताकि भविष्य में उक्त घटना का पुनरावृत्ति किसी भी पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा न किया जा सके और कोई भी अनुसुचित व पिछडे वर्गों पर अन्याय शोषण व जुल्म ना कर सकें।

उक्त घटना से जनाक्रोश उत्पन्न होने की आशंका है शांति प्रिय क्षेत्र को अशांत करने की घटना पनपने के पहले ही अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही कर पीडित परिवार को न्याय प्रदान करने की मांग की |