आयुक्त बस्तर संभाग जी. आर.चुरेन्द्र के स्थानांतरण सह विदाई कार्यक्रम के उपलक्ष्य में बस्तर विधायक द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए ससम्मान धन्यवाद ज्ञापित किया

0
135

आयुक्त बस्तर संभाग जी. आर.चुरेन्द्र सर को बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेस्वर बघेल जी के द्वारा उनके सरगुजा संभाग आयुक्त के रूप में स्थानांतरण सह विदाई कार्यक्रम के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गमछा, शॉल,शील्ड, भेंटकर उनके उज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ बस्तर संभाग में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए ससम्मान धन्यवाद ज्ञापित किया |

जिसमें मौजूद रहे राजीव नारंग जी,एवं समस्त स्टॉफगण उपस्थित रहे |