जया गौर नाथ के पक्ष में रैली

0
14

जगदलपुर नगर के वार्ड 12 रवींद्रनाथ टैगोर वार्ड से कांग्रेस केपार्षद प्रत्याशी जया गौर नाथ के पक्ष में आज रैली निकाली गई और नुक्कड़ सभा की गई। इस दौरान पार्षद प्रत्याशी के साथ ही कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू को भी विजयी बनाने की अपील की गई। कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा हर मोहल्ले में आम लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझने और चुनाव पश्चात निराकरण करने का आश्वासन दिया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में मलकीत सिंह, पूर्व विधायक रेखचंद जैन के अलावा सैकड़ों महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे।