संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत मारकेल 2 में राशन दुकान का शुभारंभ कर किया राशन वितरण

0
78

विधि विधान से पूजा अर्चना कर हितग्राहियों को बांटा राशन |

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने नवनिर्मित पंचायत मारकेल 2 में नये राशन दुकान का शुभारंभ कर हितग्राहियों को राशन वितरण किया |

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की आपकी पंचायत बहुत बड़ी पंचायत थी जिससे की विकास कार्यों सहित अन्य चीजों में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था इसलिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मांग कर आपके पंचायत दो दो भागों में बांटकर अब मारकेल 1 तथा मारकेल 2 दो पंचायत बनाया गया है इससे आपके पंचायत के विकास कार्य अब सुगम होगा |

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg

उन्होंने उपस्थित राशन दुकान के संचालक को हिदायत देते हुए कहा की राशन वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण काल में हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा मुफ्त चावल एवं रियायती दरों पर गुड़ एवं चना उपलब्ध कराया जा रहा है इसमें किसी तरह की कोताही ना बरतें उन्होंने पंचायत के जनप्रतिनिधियों से भी इसपर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, वरिष्ठ कांग्रेसी जलंधर नाग,इंटुक के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विकास दुग्गड,मारकेल 1 के सरपंच बलराम कोकडू,मारकेल 2 की सरपंच रजनी नाग , वरिष्ठ कांग्रेसी लक्ष्मी भारद्वाज, इमानुएल,खगपती सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे |