दल्लीराजहरा में दुर्लभ प्रजाति व देव मानने वाले अहिराज सांप को पकड़ा गया – सर्पमित्र जगेन्द्र भारद्वाज, देखें विडियो

0
3599

दल्लीराजहरा – कहते हैं सांप का डंसा पानी तक नहीं मांगता इसलिए इसका नाम सुनते ही लोग दहशत से कांप उठते हैं, लेकिन दल्लीराजहरा में पेशे से वकील जगेन्द्र भारद्वाज वर्षों से जहरीले सांपों को सुरक्षित पकड़कर न केवल उनकी जान बचा रहे हैं बल्कि पर्यावरण संतुलन में अहम भूमिका भी निभा रहे हैं।

बीती रात्रि राजहरा बाबा के वार्ड क्र 01 में दुर्लभ प्रजाति व देव मानने वाले अहिराज सांप देखा गया | सांप को देख आसपास रहने वाले लोगों के मन में भय का वातावरण निर्मित हो गया था कहीं सांप उनके घर में न घुस जाये और सांप को भगाने का प्रयत्न करने लगे किन्तु सांप आसपास के झाड़ियों में घुस गया जिसकी सूचना तत्काल हमारे सर्पमित्र जगेन्द्र भारद्वाज को दी गई, जिसके पश्चात् भारद्वाज जी सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुँच बड़ी ही आसानी से सांप को पकड़कर ले गए जंगल में छोड़ने के लिए |

देखें किस तरह से जगेन्द्र भारद्वाज ने सांप को पकड़ा

जगेन्द्र का कहना है कि सांपों को पकड़कर जंगल में खुले आसमान में आजाद करने में उन्हें दिली सुकून मिलता है। सांपों को पकड़ने के लिए उन्होंने किसी प्रकार की विशेषट्रेनिंग नहीं ली है, फिर भी वे अभी तक लगभग एक हजार विभिन्न प्रजातियों के सांपों को सकुशल पकड़कर जंगलों में आजाद कर चुके हैं। इन सांपों में अजगर, कोबरा, करैत, वाइपर जैसे सांप भी शामिल हैं। जगेन्द्र वकालत के अलावा सांपों के संरक्षण के लिए समर्पित एडान इंडिया मूवमेंट (एआईएम) संस्था से भी जुड़े हैं।

जगेन्द्र ग्रामीणों में सांपों के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर भी करते हैं। इस दौरान वे जहरीले और सामान्य सांपों की पहचान कर सांपों को न मारने की अपील करते है। उन्होंने कहा कि घर या दुकान में सांप निकलने पर 09424131930 या 08817627379 पर संपर्क कर सकते है |

This image has an empty alt attribute; its file name is bhupes-1024x512.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png