नक्सलियों ने की सोसायटी संचालक नागा भंडारी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

0
12
  • शांति वार्ता के प्रस्ताव के बीच कायराना करतूत
  • बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र की घटना

जगदलपुर नक्सली एक तरफ तो शांति वार्ता का ढिंढोरा पीट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वे निर्दोष आदिवासियों को मौत के घाट उतारने से भी नहीं चूक रहे हैं। नक्सलियों की ऎसी ही कायराना करतूत बस्तर संभाग के बीजापुर जिले से सामने आई है, जहां नक्सलियों ने मारूडबाका सोसायटी के संचालक नागा भंडारी पिता उर्रा भंडारी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या कर दी है।

बताया जाता है कि नागा भंडारी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम लिंगापुर गए हुए थे। जहां देर रात करीब 11.30 बजे अज्ञात नक्सलियों द्वारा कुल्हाड़ी मारकर उनकी हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर थाना उसूर से पुलिस पार्टी मौके के लिए रवाना की गई है। पुलिस बल के घटना स्थल पहुंचने उपरांत विस्तृत जानकारी से अवगत कराने की बात पुलिस अधिकारियों ने कही है। नक्सलियों की ओर से शांति वार्ता के प्रस्ताव के बीच बाद इस तरह की घटना से लोगों में दहशत है। वहीं यह बात भी चर्चा का विषय बनी हुई है कि नक्सली नेता एक तरफ तो बार बार शांति वार्ता का प्रस्ताव रख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वे बेकसूर आदिवासियों की हत्याएं भी कर रहे हैं। बीजापुर के एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने नागा भंडारी की हत्या की घटना की पुष्टि की है।