- भास्कली नदी में रेत के अवैध खनन का मामला
- बनियागांव के पंचों और ग्रामीणों का बड़ा एक्शन
बकावंड विकासखंड बकावंड से गुजरने वाली भास्कली नदी में रेत के अवैध खनन को लेकर जहां प्रशासन ने सीमा के पचड़ेकी वजह से हाथ खड़े कर दिए, वहीं ग्रामीणों और पंचों ने अब बड़ा एक्शन ले लिया है।गांव वालों ने नदी में खड़ी चेन माउंटेन मशीन को जप्त कर लिया है। चेन माउंटेन मशीन खनन माफिया की बताई जा रही है।
पड़ोसी राज्य ओड़िशा से आई भास्कली नदी बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के दर्जनों गांवों से गुजरती हुई इंद्रावती नदी में मिल जाती है। बकावंड की ग्राम पंचायत बनियागांव समेत दर्जनों गांवों की खेती किसानी और निस्तार व्यवस्था भास्कली नदी के जल से होती है। बनियागांव के पास भास्कली नदी से रेत का बेतहाशा खनन और परिवहन हो रहा है। रेत माफिया चेन माउंटेन मशीन और जेसीबी के जरिए नदी को खोदकर रेत निकाल रहे हैं। इससे नदी की धारा मुड़ गई है और बाढ़ के समय बस्तर जिले के खेतों का कटाव तेजी से होता है। कई किसानों के खेत नदी में समा चुके हैं। इसके अलावा रेत परिवहन करने वाले ट्रकों और ट्रेक्टरों के कारण गांवों की सड़कों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। इससे परेशान ग्रामीणों ने तहसीलदार और कलेक्टर कार्यालय में कई बार गुहार लगाई। चर्चा है कि बकावंड तहसीलदार के संरक्षण में रेत का यह खेल चल रहा है। शिकायत के आधार पर बकावंड एसडीएम ऋषिकेश तिवारी ने बनियागांव जाकर मुआयना किया, तो उन्हें एक भी ट्रक या ट्रेक्टर रेत का परिवहन करते नहीं मिला। अलबत्ता उन्हें भास्कली नदी के बीचो बीच एक चेन माउंटेन मशीनजरूर खड़ी नजर आई, मगर सीमा के चक्कर में उस मशीन को जप्त नहीं किया जा सका। दरअसल भास्कली नदी ओड़िशा और बस्तर जिले की सीमा रेखा से बहती है।
मशीन बस्तर की सीमा में खड़ी है या ओड़िशा की सीमा में, इसे लेकर असमंजस की स्थितिथी, लिहाजा अधिकारी खाली हाथ लौट आए। इसके बाद बनियागांव के ग्रामीणों और पंचों ने खुद ही कार्रवाई करने का फैसला कर लिया।
खनिज निरीक्षक को गांव में बुलाकर नदी में खड़ी मशीन की जप्ती बना ली गई।पंचनामा और जप्ती पत्र पर पंच तूफान सिन्हा, पंच अमर सिंह मांझी, ग्रामीण दिवाकर गोस्वामी, वेदप्रकाश सेठिया, बाबूराम भारती आदि के हस्ताक्षर हैं।
साथी नदी भास्कली से रेती के अवैध खनन पर, जांच के नाम पर दिखावा करने पर ग्राम के पंचों ने अपने हस्ताक्षर से जारी बयान करके मौके पर जाकर पंचनामा किया है