रायपुर – तीन बार विधायक रहे भाजपा नेता व पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता घना राम साहू का रायपुर में निधन हो गया | पिछले कई दिनों से वो बीमार चल रहे थे। पहले उनका इलाज भिलाई में चल रहा था लेकिन 15 दिन पहले उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया था। जहां, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। भिलाइ के सेक्टर 9 अस्पताल में उनका निमोनिया का इलाज हुआ था, लेकिन उनकी तबियत बिगड़ती चली गई फिर उन्हें रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया जहाँ अचानक तबियत बिगड़ने ने उनका निधन हो गया डॉक्टरों ने बताया कि उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ |

वे तीन बार गुंडरदेही क्षेत्र से विधायक रहे | उनका अंतिम संस्कार बालोद जिले के कलंगपुर गुंडरदेही में होगा | भूपेश बघेल ने प्रदेश के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक घनाराम साहू के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। घनाराम साहू पहले कांग्रेस में थे और कांग्रेस की टिकट पर ही विधायक बने थे, लेकिन साल 2018 में प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर वो बीजेपी में शामिल हो गये थे उनके जाने से कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा था | वो 6 साल तक दुर्ग जिलाध्यक्ष रहे, लेकिन चुनाव के ठीक पहले टिकट न मिलने से नाराज होकर वो बीजेपी में चले गए थे ।

घनाराम साहू 3 बार विधायक रह चुके हैं। 1972 में वो निर्दलीय विधायक बने। 1977 में कांग्रेस में शामिल हुए और 11 हजार वोटों से चुनाव जीता। 1998 में एक बार फिर वो 9 हजार वोट से चुनाव जीत कर विधायक बने।

