दल्लीराजहरा पैसेंजर ट्रेन को पुनः शुरू करने मंडल रेल महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर को पत्र प्रेषित किया एवं जिला कलेक्टर को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा | कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से इस सवारी गाड़ी मार्च के बाद कई महीनों तक बंद थी। उसके बाद कुछ समय के लिए ट्रेन को चालू किया गया था। जिससे क्षेत्र की जनता को
आवागमन के लिए काफी राहत मिली थी लेकिन फिर अचानक एक अक्टूबर से ट्रेन को बंद कर दिए जाने से क्षेत्र की जनता को आवागमन करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण बसों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाया जा रहा है |
सुदूर आदिवासी अंचल क्षेत्र के ग्रामीण दल्लीराजहरा से आगे केवटी तक ट्रेन के प्रारंभ होने से अति उत्साहित थे किन्तु बहुत ही कम समय में कोविड 19 के कारण ट्रेन को बंद कर दिया गया जिससे डौंडी-सल्हाईटोला-गुदुम-भानुप्रतापपुर- केवटी में बसे लोग ट्रेन के चलने से इनका जीवन सुगम बन गया था लेकिन जबसे ट्रेन बंद किया गया है तब से उनके मन में भारी निराशा है | लम्बे अंतराल के बाद उन्हें ट्रेन की सुविधा मिली थी किन्तु कोविद 19 के संक्रमण के कारण कम समय में ही ट्रेन को बंद कर दिया गया | केंद्र सरकार द्वारा लगभग सभी रूट में सामान्य व विशेष ट्रेन चलाकर आवागमन को बहाल किया जा रहा है।
रायपुर से दल्लीराजहरा केंवटी रूट की यह एकमात्र ट्रेन है। जिसके बंद होने से जहां एक ओर जनता परेशान हैं। दल्लीराजहरा भाजपा मण्डल के महामंत्री राकेश द्विवेदी द्वारा मंडल रेल महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर के अलावा अनुविभागीय दंडाधिकारी के माध्यम से कलेक्टर को भी पत्र प्रेषित कर ज्ञापन सौंप ट्रेन का पुनः संचालन हेतु निवेदन किया गया है |