हेमराज बघेल बने छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद के सदस्य

0
67

जगदलपुर :- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हेमराज बघेल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद के सदस्य का दायित्व सौंपा गया है। हेमराज बघेल बहुत ही कम समय में अपने क्षेत्र में एक अलग पहचान बना कर मुरिया समाज के युवा प्रभाग अध्यक्ष के रूप मे उभर कर सामने आ रहे हैं। इससे पहले हेमराज बघेल सर्व आदिवासी समाज जिला संगठन मंत्री , सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई बस्तर के सचिव पद के दायित्व भी निभा चुके है। बस्तर जिला अंतर्गत आड़ावाल (नारायणपाल) निवासी हेमराज बघेल पार्टी के माध्यम से शासन की नीतियों को सक्रिय रूप से कार्य करते है ।साथ ही सामाजिक क्षेत्र मे भी बघेल बहुत सक्रिय रहते हुए समाज सेवा मे लगे रहते है । आदिवासी बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित जिला बस्तर के अध्यक्ष एवं बस्तर किसान कल्याण फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड अध्यक्ष पद का जिम्मेदारी भी सम्भाल रहे है।। नयी जिम्मेदारी मिलने पर हेमराज बघेल को शीर्ष नेताओं और स्थानीय आदिवासी समाज के सामाजिक पदाधिकारी , जनप्रतिनिधियों ने फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई प्रेषित की। हेमराज बघेल ने नवीन दायित्व मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे , बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेस्वर बघेल, बस्तर सांसद दीपक बैज , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम मौर्य , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य गणेश बघेल शीर्ष नेतृत्व एवं सर्व आदिवासी समाज सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद सदस्य पद की जिम्मेदारी दी है पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा और छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद के सदस्य के रूप से एक नयी ऊचाईयों तक ले जाने मे अपनी सहभागिता दूँगा।