धनपुंजी जांच नाके में आज मिले तीन कोरोना पॉजिटिव

0
182

जगदलपुर।धनपुंजी जांच नाके में आज तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नानगुर खंड कार्यक्रम प्रबंधक संतोष सिंह ने बताया कि ये तीनों मालवाहक गाड़ियों के चालक या परिचालक थे, जो बस्तर जिले के विभिन्न स्थानों में सामग्री लोडिंग या अनलोडिंग करने पहुंच रहे थे। इन कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती के लिए रवाना कर दिया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

मिली जानकारी के अनुसार इनमें एक व्यक्ति विशाखापत्तनम से जगदलपुर डामर की अनलोडिंग करने आया था, जिसकी धनपुंजी जांच नाके में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद उसे धरमपुरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर दिया गया। वहीं ओडिशा का एक व्यक्ति जगदलपुर सब्जी खरीदने आ रहा था। इसकी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद तत्काल ओडिशा पुलिस के हवाले कर दिया गया, जिससे उसे वहां कोविड केयर सेंटर में भर्ती की जा सके। विशाखापत्तनम से नगरनार इस्पात संयंत्र में सामान अनलोडिंग करने आ रहे ट्रेलर चालक की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने पर आंध्र प्रदेश उपचार के लिए वापस रवाना कर दिया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg