सभी टीकाकरण सेंटरो मे मौजूद लोगो का हौसलाफजाई करने पहुँचे संसदीय सचिव रेखचंद जैन, आज भी जारी रहा राहत सामग्री वितरण का दौर

0
153

जगदलपुर/संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन द्वारा आज से पुनः प्रारंभ हुये अठारह वर्ष के उपर वाले टीकाकरण केन्द्रो मे पहुचकर वहां मौजूद लोगो की हौसलाफजाई की तथा मौजूद प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ अमला के कार्यो के लिया आभर जताया। श्री जैन ने लोगो को आश्वस्त किया की प्रदेश की भूपेश सरकार एक एक व्यक्ति की जान की सुरक्षा के संकल्पित है और इसी दिशा मे बेहतर काम भी हो रहे है।

वही दूसरी ओर लॉकडाउन के मद्देनजर गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारो के समक्ष उपजे संकट के समाधान हेतु शहर के विभिन वार्डो मे और ग्रामीण क्षेत्रो मे राशन सामग्री एवं मच्छर दानी का लगातार वितरण किया जा रहा है |

आज इसी कड़ी मे जैन द्वारा नकटी सेमरा, तुरैनार, कलचा,गरवंड कला, माडपाल, आडावाल मे तथा शहर मे सन सिटी अटल आवास, महावीर नगरअटल आवास, के रहवासियों के बीच जाकर राहत सामग्री पहुंचाई।

जैन द्वारा लगातार लोगो से कोरोना प्रोटोकॉल को मानने एवं वैक्सीन लगवाने की अपील भी कर रहे हैसाथ ही इस आपदा मे सरकार द्वारा सभी हितग्राहियों को निशुल्क दो माह का राशन देने की जानकारी भी दे रहे है |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

जैन ने आज माडपाल के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को भार जांचने की मशीन भी प्रदाय की |

आज वितरण कार्यो जनपद सदस्य जीशान कुरैशी, विकास दुग्गड, पार्षद सुखराम नाग,अजय बिसाई, अरुण गुप्ता, रमेश पात्रो, महेश राव ,सरपंच-जयंती कश्यप, दुशासन नाग, सुमित्रा कश्यप, संपत राम कश्यप, कमल नाथ, अमित दास, दयाराम कश्यप, परशु राम, महेश्वर,रूपधर,मंगल साय,धनीराम, वासुदेव, सुखचँद,मंगल राम, देवदास बघेल अशोक बघेल, जानकी सेठिया, संतोष सेठिया, सचिव मन्नू लाल साहू, सुब री सन, लखन सेठिया,सुखचंद सेठिया, गजेन्द्र देवांगन ,राजेश कश्यप उपस्थित रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg