जीवनदायिनी साबित हो रहा है दल्लीराजहरा का एकलव्य कोविड ऑक्सीजन सेंटर

0
892

दल्लीराजहरा वार्ड क्र 17 में खोला गया कोरोना संक्रमित लोगों के लिए जिनका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा था उनके लिए जीवनदायिनी साबित हो रहा है | एकलव्य कोविड ऑक्सीजन सेंटर खुलने के बाद 29 अप्रैल को भर्ती किये गए मरीजों में से रामदेव 80 वर्ष, अनिल उम्र 43, गिरवर सिंह उम्र 59 एवं द्वारिका उम्र 35 इन चार मरीजो का ऑक्सीजन लेवल बेहद कम था तथा सांस लेने मे काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा था | एकलव्य अस्पताल से बेहतर उपचार लेकर आज दिनांक 8/5/2021 को 4 कोविड मरीजों को छुट्टी दे दी गयी है।

तथा उन्हें यह भी कहा गया है कि कोई भी तकलीफ होने पे तुरंत एकलव्य कोविड  हॉस्पिटल आकर अपना चेकअप करवा सकते है | छुट्टी के समय उन सबका oxygen लैवल 95% के ऊपर था एवं सांस की तकलीफ पूरी तरह ठीक हौ गयी थी। इन चारों मरीजो को 5 दिन की दवाई एवं 7 दिन होम आइसोलेशन की हिदायत के पश्चात् शासकीय  वाहन से घर तक छोड़ गया।

एकलव्य कोविड ऑक्सीजन सेंटर  मे 24 घन्टे डॉक्टर के. के. सिंघा एवं डॉक्टर विनोद भोयर 12-12 घंटे सतत मरीजों कि निगरानी में लगे रहते है इनके अलावा स्टाफ नर्स एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ सफाई कर्मचारी  अथक परिश्रम एवं तत्परता से गम्भीर मरीजो के इलाज़ में जुटे रहते है मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी ऋषिकेश तिवारी, जिला चिकित्सा अधिकारी जे.पी.मेश्राम एवं ब्लाक चिकित्सा अधिकारी विजय ठाकुर, ब्लाक प्रोग्राम मेनेजर ईश्वर भारती चंद्राकर का निरंतर मार्गदर्शन एकलव्य कोविड ऑक्सीजन सेंटर में रहता है |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png