मंहगाई,गृह भाड़ा भत्ता की मांगों को लेकर कर्मचारी सड़क पर

0
159

बस्तर ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

ब्लॉक की 500 से अधिक शालाओ में तालाबंदी, तहसील,जनपद,एसडीएम कार्यालय में रहा सन्नाटा

छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता नहीं देने की नीति से प्रदेश के कर्मचारियों में असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है। जिसके कारण 29 जून को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर विकासखंड बस्तर के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा रैली निकालकर तहसीलदार बस्तर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें महंगाई भत्ता के आदेशों में एरियर्स एवं देय तिथि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने के कारण भ्रम की स्थिति निर्मित है अतः कर्मचारियों के महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता की 2 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं करने के कारण छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी वर्ग में असंतोष है। अधिकारी कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ के संवेदनशील सरकार से कर्मचारियों के हित में महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता केंद्र के समान देय तिथि से देने की अपील की है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेता शैलेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश के सारे दफ्तर सारे स्कूल हड़ताल से प्रभावित रही हैं हमारी प्रमुख मांग केंद्र के समान महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता की है प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री से संगठन यह मांग करता है कि जल्द से जल्द लाखों रुपए घाटे में चल रहे कर्मचारियों को राहत देते हुए लंबित महंगाई भत्ता की मांगों को पूरा किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक संयोजक प्रदीप मिस्त्री महासचिव शैलेंद्र तिवारी, श्रीमती अनिता कश्यप,योगेश हरदाहे,रविंद्र ठाकुर चरण कश्यप,चन्द्रभान मिश्रा, खेमसिंह ठाकुर, मनोज मिश्रा, मनीष वर्मा, कृष्णा ठाकुर, गंगा प्रसाद सोरी, ए आर पाढे, मनोज साव, विजय ध्रुव,हेमलता कश्यप,लीचित्रा नाग,गीता पांडेय,रमा ग्वाले, लखेराम बिसाई,देवेंद्र सोनी,देवेंद्र ठाकुर, महेश राठौर,जगत राम बघेल, दुर्गा शंकर तिवारी,पीला राम नेताम,युगल कौशिक, चेतेंद्र पाणिग्रही, नरेश चंद नेताम, जानकी पंत, नन्दिता ठाकुर, नारायण लाल साहू, नडगु राम कश्यप,फ्रोवेल जोशी, गिरधारी विश्वकर्मा,सोमेश्वरी कोड़ोपी, मनीराम कश्यप, तुलसी कश्यप ,लोकेश्वर यदु, धर्मेन्द्र संतोष आग्रवानी, सहित बड़ी सँख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छग प्रदेश सँयुक्त शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी ने किया।