शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं- लखेश्वर बघेल

0
147

बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जी के बोरपदर स्कूल पहुंचने पश्चात बच्चों के द्वारा भव्यरूप से स्वागत किया गया एवं सरस्वती सायक़ल योजना अंतर्गत आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरपदर में 52 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया |

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान हैं. किसी भी व्यक्ति का जीवन स्तर भी उसकी शिक्षा पर ही निर्भर करता हैं. आज भी पूरे विश्व में बहुत से ऐसे लोग है जो शिक्षा से वंचित रह जाते हैं जिसके लिए वहाँ की सरकारे अथक परिश्रम कर रही हैं. किसी भी देश के विकास में शिक्षा, शिक्षक और वहाँ की शिक्षित लोगो का बहुत बड़ा योगदान होता हैं. शिक्षा सबके लिए अनिवार्य होना चाहिए ताकि एक सभ्य समाज का निर्माण किया जा सके जिसमें सभी लोगो सुख और शांति से जीवनयापन करे |

बस्तर विधायक ने कहा की यही सीखना-सिखाना शिक्षा के व्यापक तथा विस्तृत रूप में आते हैं संकुचित अर्थ में शिक्षा किसी समाज में एक निश्चित समय तथा निश्चित स्थानों (विद्यालय, महाविद्यालय) में सुनियोजित ढंग से चलने वाली एक सोद्देश्य सामाजिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा विद्यार्थी निश्चित पाठ्यक्रम को पढ़कर संबंधित परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना सीखता है शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है, और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन पर स्थायी प्रभाव डालते हैं जिससे वह अपने जीवन में सफल होते हैं जो लोग सोचना जानते हैं, उन्हें किसी सिखाने वाले की ज़रूरत नहीं होती शिक्षा का कार्य गहराई से और गंभीर रूप से सोचना सीखना है बुद्धिमत्ता के साथ चरित्र यही सच्ची शिक्षा का लक्ष्य है |

छात्रों को संबोधित करने के पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान नीम का पौधा लगाकर लोगों को एवं जागरूक रखने की अपील की |

बस्तर विधायक जी ने ग्राम पंचायत बोरपदर के लिए सांस्कृतिक मंच,खेल सामग्री, अतिरिक्त कक्ष, घोषणा की एवं बोरपदर सरपंच को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्राक्कलन तैयार कर आहता निर्माण 15 वीं वित्त से निर्माण शुरू करने के लिए निर्देशित किया |

जिसमें मौजूद रहे जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु, गणेश बघेल, शोभा मारकंडे,सरपंच हेमलता भारती, बुदरू राम, सुकरू राम, शंकर कश्यप, डमरूधर,धरम गोयल गजानंद दास, अरुण देवांगन, मोजेश कृष्णटोपर, राजेश कुमार जीतेन्द्र तिवारी, तुलसीराम,दामिनी कुरैटी, भवन दीवान, अनीता तिवारी रिमझिम, भारती तिवारी, स्वाति, वंदना यादव, संतोष, पोखराज, मनीषा,एवं छात्र-छात्राएं ग्रामवासी उपस्थित रहे |