दल्लीराजहरा – दल्लीराजहरा गुप्ता चौक से रेल्वे क्षेत्र में भालू देखा गया है इससे लोगों में दहशत का वातावरण बना हुआ है | यह वही भालू हो सकता है जो वार्ड क्र 18 पुराना बाजार क्षेत्र से अचानक कहीं चला गया था, इस प्रकार बीच शहर में भालू की उपस्थिति हैरान
करने वाली नहीं है किन्तु वन परिक्षेत्र दल्लीराजहरा के अधिकारी एवं कर्मचारी चैन की नींद सो रहे है वहीँ राजहरा के बस्ती क्षेत्र में रहने वाले लोग की भय के कारण नींद उड़ी हुई है दो दिन से व्हात्सप्प एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार यह जानकारी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है किन्तु वन परिक्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किसी भी प्रकार की सक्रियता दिखाई नहीं पड़ रही है | भालू 08 जून से शहर में ही भ्रमण कर रहा है यह तो अच्छा है कि अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई | अक्सर भालू को रात में ही देखा जा रहा है कल रात को जब देखा गया उसके बाद फिर अँधेरे में कहा चला इसकी जानकारी किसी को नहीं है | इससे लोगों के मन में डर बैठा हुआ है बीच शहर में भालू का बेखौफ होकर बस्ती क्षेत्र में घूमना और प्रशासन एवं वन विभाग के लोगों का मौन रहना अचंभित कर देने वाला है |