राजहरा खदान समूह के सांसद प्रतिनिधि और भारतीय मजदूर संघ के नेता मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी बताया कि विगत दिनों भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम सुरेश कुमार साहू से उनके कार्यकाल में मिला और उन्हें सबसे पहले भारतीय मजदूर संघ की नववर्ष की डायरी भेंट किया तत्पश्चात चर्चा में सांसद प्रतिनिधि ने उनसे जल्द से जल्द बीएसपी प्रबंधन और डीएवी प्रबंधन के साथ बैठक कर बच्चों के फीस के विषय में निर्णय लेने का अनुरोध किया क्योंकि सभी पालकगण असंमजस की स्थिति में है स्कूल प्रबंधन और बीएसपी प्रबंधन द्वारा स्थिति को स्पष्ट नहीं किया जा रहा है जबकि ईस संबंध में मेरे द्वारा सर्वप्रथम एक शिकायत पत्र 09-09-2023 को बीएसपी प्रबंधन और आपके कार्यलय में दिया गया था जिसमें पालकों का हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र भी दिया गया था उसके बाद 11-09-2023 को पुनः एक पत्र लिखा गया था जिसमें बच्चों को प्रवेश पत्र देने से मना किया जा रहा था जिनके फीस जमा नही हुए हैं जिसपर आपके हस्तक्षेप के बाद किसी तरह बच्चों को परीक्षा में बैठने दिया गया किंतु बच्चों को जिस तरह से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है उसकी अभी तक जांच चल रही है जोकि खेदजनक है।इसी संबंध में 22-09-2023 को पुनः एक स्मरण पत्र बीएसपी प्रबंधन, जिला शिक्षा अधिकारी,और आपके कार्यलय को लिखा गया और जिसपर कार्यवाही करते हुए आपने त्रिपक्षीय बैठक भी आयोजित किया पर बीएसपी प्रबंधन की तरफ से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उस बैठक में उपस्थित नहीं हुए जोकि चिंता का विषय है। उसके बाद मेरे द्वारा पुनः 10-10-2023 को आपके कार्यलय में पत्र लिखकर बीएसपी प्रबंधन से लिखित जानकारी मांगी गई थी जिससे सारे विषयों का पटाक्षेप हो सकता था किंतु उस बैठक में बीएसपी प्रबंधन और डीएवी स्कूल प्रबंधन द्वारा जो जवाब दिया गया वो कहीं से भी सही नहीं था जो पुछा गया उस विषय को छोड़कर औचित्य विहीन जानकारी प्रदान किया गया इससे ऐसा प्रतीत होता है कि बीएसपी प्रबंधन जो कि डीएवी स्कूल को राजहरा में स्कूल चलाने का जो ठेका दी हुई उसे सही तरीके से क्रियान्वित करने में सक्षम नहीं और स्कूल सही तरीके से चल नहीं रहा है।ईसके लिए बीएसपी प्रबंधन जिम्मेदार है क्योंकि शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं क्षेत्र में उपलब्ध कराना ईनकी नैतिक जिम्मेदारी है जिसमें यह मुंह नहीं मोड़ सकते है इन्हीं शर्तों पर इन्हें ईस क्षेत्र में माइनिंग करने की अनुमति दी गई थी किंतु आज बीएसपी प्रबंधन पूरी तरह से क्षेत्र का क्षेत्र की जनता का शोषण करने में लगीं हुई है जोकि चिंता जनक है जिसपर एसडीएम को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्रवाई करनी होगी जिससे नगर के लोगों को उनका अधिकार मिल सकें और यहां के गरीब आदिवासी के बच्चो के साथ न्याय हो सकें। चर्चा में मुश्ताक अहमद ने एसडीएम सुरेश कुमार साहू को कहा कि पिछली बैठक में ईस बात को पूरे प्रमाण के साथ हमने रखा था कि बीएसपी प्रबंधन ने सीएसआर मद से नान बीएसपी के बच्चों के लिए सत्र 2022-23 के लिए 2 करोड़ 3 लाख रुपए और सत्र 2023-24 के लिए 2 करोड़ 70 लाख रुपए डीएवी इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल दल्ली राजहरा के लिए दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि बीएसपी प्रबंधन के कुछ अधिकारी उस पैसे का बंदरबांट करने में लगे हुए और नगर की ग़रीब आदिवासियों का हक मारना चाहतीं हैं। पिछली बैठक में मुख्य महाप्रबंधक खदान ने कहा था कि यह पैसा अनुबंध के तहत दिये जाने वाले राशि का भुगतान है जिसपर संघ ने उनसे ईसी बात को लिखकर देने को कहा था संघ का स्पष्ट मानना है कि ईस पूरे प्रकरण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसलिए सही जानकारी नहीं दी जा रही है इसलिए संघ को अब पूरे प्रकरण की शिकायत पूरे प्रमाण के साथ लोकपाल में करनी होगी जिससे सीएसआर मद में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकें। अंत में एसडीएम सुरेश कुमार साहू ने कहा ईस संबंध में बैठक 15-02-2024 को रखीं गई है जिसमें बीएसपी से संबंधित सभी शिकायतों का निराकरण कर लिया जावेगा।
संघ के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मुश्ताक अहमद,एम पी सिंग, संतोष देवांगन, संजय यादव, देवा साहू एवं संघ के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी