दल्लीराजाहरा जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा तोमन साहू ने भूपेश बघेल के भ्रष्टाचारी सरकार के संबंध में अपने वक्तवा जारी करते हुए कहा कि आप सभी को ज्ञात है कि पिछले पांच सालों में भूपेश सकार के संरक्षण में हजारों करोड़ रुपए के घोटाले हुए हैं, जिनमें चांवल, शराब, PSC और कोयला घोटाला प्रमुख हैं, इस सरकार के राज में और भी कई घोटाले हुए हैं जैसे गौठान, डीएमएफ, महादेव सट्टा ऐप इत्यादि है भूपेश है तो छत्तीसगढ़ में भरोसा भूपेश है तो भरोसा है का नारा देने वाली कांग्रेस सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी है अर्थात या कहना उचित होगा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश है तो भ्रष्टाचार है इसका जीता जागता उदाहरण छत्तीसगढ़ को हजारो करोड़ों रुपए की कर्ज में जाना है राज्य की जनता के हित के बजाय अपने घरों को भरने में लगे हैं
इन्हीं सब विषयों को लेकर जिला किसान मोर्चा एवं ग्रामीण भाजपा मंडल के नेतृत्व में लगातार विभिन्न ग्रामों में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर रहे हैं और कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार व छत्तीसगढ़ विरोधी चेहरा उजागर करने का काम कर रहे है निश्चित ही आने वाले विधानसभा चुनाव में इस भ्रष्टाचारी सरकार को जनता उखाड़ फेंकिगी।