अल्प दृष्टि दोष बच्चों को बांटे गए उपकरण

0
154

दिव्यांग छात्र भी सामान्य बच्चों की तरह अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रख सकें इन बातों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है जिसके तहत पढने में हो रही दिक्कत को दूर करने के उद्देश्य से बस्तर ब्लॉक के मा शा चोकर में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र दिवाकर को समावोशी शिक्षा के तहत अल्प दृष्टि बाधित छात्र जिसे मैंगनी फायर हैंड ग्लास उपकरण प्रदाय किया गया। ज्ञात हो कि शालाओ में अध्यनरत दिव्यांग छात्र छात्राओ को शासन की योजनावो का लाभ मिल सके साथ ही वे भी सामान्य बच्चो की भांति पढ़ाई कर सके इस उद्देश्य को लेकर जिला कलेक्टर चंदन कुमार,सीईओ जिला पंचायत रोहित व्यास के निर्देश पर बस्तर जिला समावेशी शिक्षा प्रभारी राजेश त्यागी के द्वारा शालाओ में जाकर दिव्यांग छात्र छात्राओं को आवश्यक उपकरण बांटे जा रहे हैं। इस अवसर पर एपीसी राजेश त्यागी नरेशचंद नेताम, मनोज मिश्रा, उपस्थित थे।