♦️ कृषि उपज मंडी समिति कोपागुडा जिला बस्तर नवनियुक्त भारसाधक समिति कार्यभार ग्रहण समारोह में उपस्थित हुए जनप्रतिनिधिगण
♦️ बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जी की अध्यक्षता में शपथग्रहण समारोह किया गया
♦️मुख्यरूप से क्रेड़ा अध्यक्ष एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार जी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की यह बहुत ही हर्ष का विषय है की इस वर्ष मंडी के सदस्य निर्वाचित होकर आये सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनायें मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है की 11 साल बाद पुनः अपने बीच के अध्यक्ष बन गए जब मै इस पद पर रहकर कृषक भाइयों की बीच में रहकर उनको राहत देने की पूरी कोशिश की और उसका निर्वहन किया लेकिन पूर्वत की सरकार कृषि के क्षेत्र में बहुत ही कमजोर साबित हुई क्योंकि जैसे हमारी सरकार बनी तब हमनें नियमित रूप से किसान भाइयों के हित के बारे में सोचते हुए 24 घंटे के अंदर अंदर कर्ज माफ किया और उनको राहत दी |
♦️बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा यह मंडी बस्तर संभाग का पहला ऐसा बड़ा मंडी है जंहा क्षेत्रफल की दृष्टि से देखा जाए तो बहुत ही बड़ी संख्या में होती है आप लोगों को ज्ञात हो की संभाग के साथ साथ जिला भी हम लोगों को बहुत बड़ा है और हमारे किसान भाइयों की जनसंख्या भी बहुत है यह मंडी से बहुत से लोगों की आस है और हमारे मंडी के नवनिर्वाचित सदस्यगण भी ध्यान दें की इसे कैसे मजबूत करें आप सभी के आपस में अच्छी विचार हो ताकि किसान भाइयों के साथ आप लोगों सहनशीलता अच्छी रही ऐसे भी छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल की सरकार बहुत ही बड़े फैसला लेते हुए किसानों के हित में निर्णय लेते हुए बस्तर के लोगों पर भरोसा करते हुए सदस्य नवनिर्वाचित किये है पिछले लगभग एक दशक से मंडी का कोई चुनाव नहीं हुआ था इसे किसानों और व्यापारियों में काफ़ी नुकसानो का सामना करना पड़ा था लेकिन वर्तमान सरकार हमेशा से किसानो के हित के बारे में सोचने वाली सरकार है किसान भाईयों एवं व्यापारियों के दोनों के बीच अच्छी सम्बन्ध रहे और बस्तर को एक पहचान दिला सके |
♦️जिसमें मौजूद रहे बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जी क्रेड़ा अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार जी, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, शहर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा,ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य, जगदलपुर महापौर सफिरा साहू, निगम सभापति कविता साहू, अध्यक्ष शेरसिंह सेठिया, उपाध्यक्ष आयतु राम, व्यापारी प्रतिनिधि कृष्णा नायडू,सदस्य बालेश दुबे, जयमन,प्रकाश दास, गडरी नानी, दिनेश यदु, सत्तार अली, यशवर्धन राव,जानकी राम भारती, जानकी राम सेठिया लैखन राम, सुखदई बघेल, विक्रम सिंह डांगी, कमलेश पाठक, सुनीता सिंह, कोमल सेना, ललिता राव, चंपा ठाकुर, अनीता,योगेश पानीग्राही,तुलसी राम, जीतेन्द्र तिवारी, राजेश कुमार, जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्त्तागण, कृषि उपज मंडी समिति अधिकारी, कर्मचारी, एवं गणमान्य नागरिक, एवं समस्त कार्यकर्तागण उपस्थिति रहे |